नई दिल्ली:दिल्ली समेत पूरा एनसीआर प्रदूषण की चपेट में है. पिछले 2 दिन में पहली बार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) पहली बार 400 के पार गया है. बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कई विभागों के साथ बृहस्पतिवार को दिल्ली सचिवालय में बैठक की. बैठक के बाद ये सामने आया कि पहाड़ों में बर्फबारी से दिल्ली का तापमान गिरा है और हवा की रफ्तार कम हुई है इससे दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने फिलहाल यह साफ किया है कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का तीसरा चरण नहीं लागू किया जाएगा. कल से हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद है. दिल्ली में प्रदूषण की निगरानी और रोकथाम के लिए सचिवालय में ग्रीन वार रूम बनाया गया है. बृहस्पतिवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बढ़ते हुए प्रदूषण के कारणों की समीक्षा करने के लिए संबंधित विभागों के साथ बैठक की. इस बैठक में इस विषय पर चर्चा की गई कि पिछले दो दिनों में ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से अधिक हो गया.
प्रदूषण का स्तर बढ़ने के पीछे दो वजह
बैठक में इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के पीछे दो वजह जाहिर की. अधिकारियों ने पहली वजह यह बताई कि पहाड़ों में बर्फबारी होने के कारण दिल्ली के तापमान में गिरावट आई है. वहीं दूसरी वजह यह भी है कि हवा की रफ्तार कम हुई है जिससे वायुमंडल में मौजूद प्रदूषण के कारण बहुत ऊपर या हवा के साथ आगे नहीं निकल पा रहे हैं. यही करण है की दिल्ली समेट पूरे एनसीआर में प्रदूषण की चादर छाई हुई है.
ये भी पढ़ें: