छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

केंद्र में छत्तीसगढ़ की भागीदारी को लेकर घमासान, कांग्रेस का आरोप जनादेश का हो रहा अपमान - Politics regards Modi cabinet

Politics regards Modi cabinet छत्तीसगढ़ को इस बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी गई है.लेकिन केंद्र में बीजेपी की सरकार लाने में जितना योगदान छत्तीसगढ़ और एमपी ने किया,उसके मुकाबले मंत्रियों की संख्या शायद नहीं मिली.लिहाजा अब कांग्रेस केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ की जनता के साथ छल करने का आरोप लगा रही है.Chhattisgarh participation at Central government

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 10, 2024, 6:33 PM IST

Politics regards Modi cabinet
केंद्र में छत्तीसगढ़ की भागीदारी को लेकर घमासान (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर :2024 के लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ ने बेहतर परिणाम दिए हैं .बीजेपी के लिए छत्तीसगढ़ ज्यादा सीटें देने वाले राज्यों में शामिल है.लेकिन एक बार फिर केंद्र में छत्तीसगढ़ को उतनी जगह नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी.मोदी की तीसरी पारी में जो टीम बनीं है,उसमें अब तक प्रदेश से केवल एक नाम को शामिल किया गया है.नाम देखने के बाद यही कहा जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश ने जातिगत समीकरण को साधने के लिए ही तोखन साहू को राज्यमंत्री बनाया है. लेकिन बात यदि दूसरे राज्यों की केंद्र में भागीदारी की करें तो उनका हिस्सा छत्तीसगढ़ से काफी कम है.फिर भी दूसरे राज्यों से मंत्रीपद ज्यादा बांटे गए हैं.



कहां पिछड़ गया छत्तीसगढ़ ? : छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव परिणाम की बात करें तो छत्तीसगढ़ में 10 सीटों पर बीजेपी जीती है. छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीट हैं . 2019 से इसकी तुलना की जाए तो छत्तीसगढ़ ने इस बार एक सीट ज्यादा जीती है. वहीं पड़ोसी राज्य झारखंड में इस बार पिछली बार के मुकाबले कम सीटें बीजेपी को मिली है.फिर भी केंद्र में हिस्सेदारी की बात करें तो झारखंड से कैबिनेट में दो मंत्रियों को जगह दी गई है. बीजेपी को तीन सीट का नुकसान झारखंड में हुआ है. उसके बाद भी कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को कैबिनेट मंत्री और रांची से सांसद संजय सेठ को राज्य मंत्री बनाया गया है.

यूपी में भी नुकसान ज्यादा लेकिन मंत्री नहीं हैं कम :बीजेपी कोउत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. इसके बाद भी मंत्रियों की संख्या उत्तर प्रदेश से ज्यादा दी गई है. बिहार में 2019 में जो चुनाव परिणाम आए थे वो इस बार नहीं आएं. बीजेपी और जेडीयू 12 सीटों पर सिमटी,फिर भी 8 मंत्री मिले.जिनमें से 4 केंद्रीय और 4 राज्यमंत्री बने हैं.

क्या है छत्तीसगढ़ के सीएम का बयान : केंद्रीय कैबिनेट में छत्तीसगढ़ के हिस्सेदारी को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी बात है कि मोदी कैबिनेट में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व रखा गया है. हम लोग विकास का काम करते हैं और विकास की योजनाओं पर ध्यान देते हैं. विकास ही हमारी प्राथमिकता है.

'' केंद्रीय नेतृत्व हमें जो भी जिम्मेदारी देता है उसका हम निर्वहन करते हैं. छत्तीसगढ़ विकास के हर मापदंड को पूरा करेगा और जो भी तैयारी जो भी योजना हमने जनता के लिए बनाई है उसे हम जनता के बीच लेकर जा रहे हैं. काम करने का जो अवसर हमें जनता ने दिया है हम जनता की उम्मीद पर 100 फीसदी खरा उतरेंगे. क्योंकि छत्तीसगढ़ बेहतर परिणाम दे रहा है. इसलिए बीजेपी यह मानकर चल रही है कि छत्तीसगढ़ में हम आगे भी बेहतर काम करेंगे.''विष्णुदेव साय, सीएम छग

केंद्र सरकार कर रही छत्तीसगढ़ की जनता के साथ धोखा : छत्तीसगढ़ में मोदी सरकार ने सिर्फ एक राज्य मंत्री को मोदी केबिनेट टीम में जगह मिली है.इसे लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी इसी गलतफहमी में है. केंद्र यहां की जनता के साथ अनदेखी कर रहा है. जो जनमत छत्तीसगढ़ ने बीजेपी को दिया है उसका सम्मान नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं किया.

''2019 में जितनी सीट जीते थे उससे ज्यादा सीट इन्होंने छत्तीसगढ़ में जीती है. लेकिन छत्तीसगढ़ के लोगों को बीजेपी की सरकार ने कुछ नहीं दिया. यहां से ज्यादा मंत्रियों को सरकार में शामिल करना था, लेकिन उन्होंने नहीं किया. शायद उन्हें यह गलतफहमी हो गई है कि छत्तीसगढ़ की जनता ऐसे ही कुछ दे देती है.'' सुशील आनंद शुक्ला, संचार प्रमुख कांग्रेस

बीजेपी पर छत्तीसगढ़ की अनदेखी करने का आरोप :कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी के लोग बातें ज्यादा कर रहे हैं उसके अनुसार काम छत्तीसगढ़ में नहीं हो रहा है. विधानसभा में जो परिणाम आए हैं वह ऐसे भी नहीं है कि उन्हें बहुत ज्यादा इतराने का मौका मिले. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने एक सीट जीता है. हम लोग इस बात की समीक्षा कर रहे हैं कि आगे इसे और कैसे बेहतर किया जा सकता है. लेकिन बीजेपी को जितना सम्मान छत्तीसगढ़ ने दिया उसे अनुसार छत्तीसगढ़ को नहीं देखा गया. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की अनदेखी की है.

तोखन साहू के मोदी सरकार में मंत्री बनने की खबरों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू ने दी बधाई - Dhanendra Sahu congratulated Tokhan Sahu
बिलासपुर सांसद तोखन साहू मोदी कैबिनेट में बन सकते हैं मंत्री, सूत्रों के हवाले से खबर - Modi Oath Ceremony
एक क्लिक में जानिए कौन हैं तोखन साहू, जिन्हें मोदी सरकार में मंत्री बनने के लिए आया फोन कॉल ? - Bilaspur Member of parliament Tokhan Sahu

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details