ETV Bharat / bharat

अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन की दिल्ली में गूंज, पीएम मोदी से मिले सीएम विष्णुदेव साय, प्रधानमंत्री ने जवानों को दी बधाई

दिल्ली में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी से मुलाकात की है. पीएम ने अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन पर जवानों को बधाई दी है.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली: अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन की दिल्ली में गूंज देखने को मिल रही है. अपने दिल्ली दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात में अबूझमाड़ ऑपरेशन की सफलता पर पीएम ने जवानों को बधाई दी है. इसके अलावा पीएम को सीएम ने छत्तीसगढ़ में बीते 9 महीने में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी है.

नक्सल ऑपरेशन की सीएम साय ने दी जानकारी: सीएम साय ने पीएम मोदी को नक्सल ऑपरेशन की जानकारी दी है. उन्होंने नारायणपुर-दंतेवाड़ा के बॉर्डर पर हुए नक्सल ऑपरेशन की जानकारी पीएम को दी है. इस ऑपरेशन में 31माओवादी मारे गए हैं. इसके अलावा सीएम ने नक्सल क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी भी पीएम नरेंद्र मोदी को दी है.

सीएम विष्णुदेव साय की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ETV BHARAT)

बस्तर में चलाए जा रहे रोजगार सृजन के प्रोग्राम: सीएम ने बताया कि रोजगार सृजन और ग्रामीण विकास के लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लोग मुख्यधारा से जुड़ सकें. इस इलाके के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिल सके. पीएम मोदी ने जवानों की इस सफलता की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि इससे न केवल राज्य में शांति बहाल हो रही है, बल्कि विकास की राह भी आसान हो रही है.

CM VISHNUDEO SAI MET PM MODI
दिल्ली में पीएम से मिले छत्तीसगढ़ के सीएम (ETV BHARAT)

बस्तर के आदिवासी इलाकों में युवाओं के स्किल डेवलपमेंट को लेकर काम किया जा रहा है. इसके तहत चलाई जा रही योजनाओं के तहत बस्तर के युवक और युवतियों को कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जा रही है. जिससे वे रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें. इस पहल से राज्य का सामाजिक और आर्थिक विकास तेजी से हो सकेगा. शिक्षा के क्षेत्र में भी राज्य ने बड़े बदलाव किए हैं आदिवासी अंचलों में बच्चों को उनकी मातृभाषा में शिक्षा प्रदान की जा रही है, जिससे बच्चों की शैक्षणिक प्रगति में सुधार हो रहा है. : विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

आवास योजना के लिए पीएम का जताया आभार: सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में आठ लाख प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर पीएम का आभार जताया है. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाखों परिवारों के अपने खुद के घर का सपना साकार हुआ है. इसके अलावा राज्य में कृषि विकास के लिए किए जा रहे काम का भी सीएम ने जिक्र किया. सीएम ने पीएम मोदी को बताया कि छत्तीसगढ़ में डिजिटल तकनीक और उन्नत कृषि तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है. इससे किसानों की उत्पादकता और उनकी आय में वृद्धि हो रही है. यह प्रयास पीएम मोदी के विकसित भारत 2047 के विजन से मेल खाता है. इस दिशा में छत्तीसगढ़ अहम भूमिका निभा रहा है.

CM Sai Delhi visit
पीएम मोदी को स्मृति चिन्ह भेंट करते सीएम साय (ETV BHARAT)

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना की: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना की है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा है. उन्होंने सीएम को राज्य की प्रगति के लिए और भी अधिक समर्थन और सहयोग का भरोसा दिया है.

जहां मारे गए 31 नक्सली वहां पहुंची ईटीवी भारत की टीम, ग्राउंड जीरो एनकाउंटर की पूरी कहानी

अमित शाह की अपील 'हथियार छोड़ मुख्यधारा से जुड़ें युवा', साय सरकार की भी तारीफ, इस साल 194 नक्सली ढेर

अबूझमाड़ एनकाउंटर को अंजाम देने वाले जांबाजों से मिले गृहमंत्री, बोले जवानों के पराक्रम से बस्तर में आएगी शांति

नई दिल्ली: अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन की दिल्ली में गूंज देखने को मिल रही है. अपने दिल्ली दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात में अबूझमाड़ ऑपरेशन की सफलता पर पीएम ने जवानों को बधाई दी है. इसके अलावा पीएम को सीएम ने छत्तीसगढ़ में बीते 9 महीने में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी है.

नक्सल ऑपरेशन की सीएम साय ने दी जानकारी: सीएम साय ने पीएम मोदी को नक्सल ऑपरेशन की जानकारी दी है. उन्होंने नारायणपुर-दंतेवाड़ा के बॉर्डर पर हुए नक्सल ऑपरेशन की जानकारी पीएम को दी है. इस ऑपरेशन में 31माओवादी मारे गए हैं. इसके अलावा सीएम ने नक्सल क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी भी पीएम नरेंद्र मोदी को दी है.

सीएम विष्णुदेव साय की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ETV BHARAT)

बस्तर में चलाए जा रहे रोजगार सृजन के प्रोग्राम: सीएम ने बताया कि रोजगार सृजन और ग्रामीण विकास के लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लोग मुख्यधारा से जुड़ सकें. इस इलाके के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिल सके. पीएम मोदी ने जवानों की इस सफलता की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि इससे न केवल राज्य में शांति बहाल हो रही है, बल्कि विकास की राह भी आसान हो रही है.

CM VISHNUDEO SAI MET PM MODI
दिल्ली में पीएम से मिले छत्तीसगढ़ के सीएम (ETV BHARAT)

बस्तर के आदिवासी इलाकों में युवाओं के स्किल डेवलपमेंट को लेकर काम किया जा रहा है. इसके तहत चलाई जा रही योजनाओं के तहत बस्तर के युवक और युवतियों को कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जा रही है. जिससे वे रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें. इस पहल से राज्य का सामाजिक और आर्थिक विकास तेजी से हो सकेगा. शिक्षा के क्षेत्र में भी राज्य ने बड़े बदलाव किए हैं आदिवासी अंचलों में बच्चों को उनकी मातृभाषा में शिक्षा प्रदान की जा रही है, जिससे बच्चों की शैक्षणिक प्रगति में सुधार हो रहा है. : विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

आवास योजना के लिए पीएम का जताया आभार: सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में आठ लाख प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर पीएम का आभार जताया है. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाखों परिवारों के अपने खुद के घर का सपना साकार हुआ है. इसके अलावा राज्य में कृषि विकास के लिए किए जा रहे काम का भी सीएम ने जिक्र किया. सीएम ने पीएम मोदी को बताया कि छत्तीसगढ़ में डिजिटल तकनीक और उन्नत कृषि तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है. इससे किसानों की उत्पादकता और उनकी आय में वृद्धि हो रही है. यह प्रयास पीएम मोदी के विकसित भारत 2047 के विजन से मेल खाता है. इस दिशा में छत्तीसगढ़ अहम भूमिका निभा रहा है.

CM Sai Delhi visit
पीएम मोदी को स्मृति चिन्ह भेंट करते सीएम साय (ETV BHARAT)

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना की: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना की है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा है. उन्होंने सीएम को राज्य की प्रगति के लिए और भी अधिक समर्थन और सहयोग का भरोसा दिया है.

जहां मारे गए 31 नक्सली वहां पहुंची ईटीवी भारत की टीम, ग्राउंड जीरो एनकाउंटर की पूरी कहानी

अमित शाह की अपील 'हथियार छोड़ मुख्यधारा से जुड़ें युवा', साय सरकार की भी तारीफ, इस साल 194 नक्सली ढेर

अबूझमाड़ एनकाउंटर को अंजाम देने वाले जांबाजों से मिले गृहमंत्री, बोले जवानों के पराक्रम से बस्तर में आएगी शांति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.