उधमपुर :पुलिस और सुरक्षा बलों ने शनिवार को एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. इस बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है. बताया जाता है कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में रियासी के माहौर उपमंडल के लांचा इलाके से छापेमारी में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया.
पुलिस के मुताबिक गोपनीय जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए टीम ने तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान एक टिफिन बॉक्स में लगे आईईडी एवं दो पिस्तौल को बरामद किया गया. साथ ही तलाशी के दौरान आईईडी और दो पिस्तौल के अलावा के अलावा तीन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, बारूद, पिस्तौल की दो मैगजीन एवं 24 गोलियां समेत एके असॉल्ट राइफल की 40 गोलियां, आठ बैटरी, 40 मीटर बिजली के तार, पांच मीटर प्लास्टिक की रस्सी भी बरामद की गई.