हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

कपड़ों में घुस गया ज़हरीला कोबरा...मौत को सामने देख निकल गई महिला की चीखें... - Cobra entered Gurugram house

Poisonous cobra entered the clothes kept in the house in Gurugram : हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम के एक घर में कोबरा ने एंट्री मार दी जिसे देख घर में मौजूद महिला को होश फाख्ता हो गए. महिला चीखते-चिल्लाती हुई घर से बाहर निकली जिसके बाद वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई और कोबरा को घर से निकाला गया. वन विभाग की टीम ने बताया कि वो स्पेक्टिकल कोबरा प्रजाति का सांप है जो बेहद ही जहरीला होता है. इसके काटने से व्यक्ति की मौत हो जाती है.

Poisonous cobra entered the clothes kept in the house in Gurugram of Haryana watch video
कपड़ों में घुस गया ज़हरीला कोबरा... (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 27, 2024, 7:21 PM IST

गुरुग्राम :हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम के एक घर में अचानक से कोबरा घुस गया जिससे घर समेत पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने कोबरा के घर में घुस जाने की जानकारी वन विभाग को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कोबरा को घर से निकाला.

घर में घुसा कोबरा, निकली महिला की चीखें :गुरुग्राम के कालियावास गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक से एक महिला के चीखने की आवाज़ें सुनाई देने लगी. महिला की तेज़ आवाजें सुनकर पूरा गांव महिला के घर के सामने जमा हो गया. दरअसल महिला के घर में एक कोबरा घुस गया था जिसे देखकर महिला की चीखें निकल गई और महिला शोर मचाती हुई घर से बाहर दौड़ते हुए निकल आई. इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घर में जाकर देखा तो पता चला कि सांप घर के रैक में रखे कपड़ों में घुस गया था. उन्होंने इसकी ख़बर वन विभाग की टीम को दी जिसके बाद मौके पर वन विभाग के कर्मचारी कोबरा को पकड़ने के लिए पहुंचे.

घर में रखे कपड़ों में घुस गया कोबरा (Etv Bharat)

घर में रखे कपड़ों में घुस गया कोबरा :वन्य जीव संरक्षक अनिल गंडास की मानें तो कालियावास में रहने वाले एक शख्स ने उन्हें फोन पर गांव के एक घर में सांप घुसने की ख़बर दी. इसके बाद वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि जिस महिला के घर में सांप घुसा था वो कपड़े बेचने और सिलाई का काम करती है. उसने घर में कई रैक लगाए हुए हैं जिसमें कपड़े रखे हुए थे. घर में घुसने के बाद सांप रैक के कपड़ों में घुस गया. आगे उन्होंने बताया कि आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांप का सावधानी से रेस्क्यू किया गया. इसके बाद सांप को सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी में छोड़ दिया गया है. सांप के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वो स्पेक्टिकल कोबरा प्रजाति का सांप है जो बेहद ही जहरीला होता है. इसके काटने से व्यक्ति की मौत हो जाती है और ये अचानक अटैक कर देता है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :बिस्तर में एक रात कोबरा के साथ, सुबह नींद खुली तो उड़ गए होश...फिर मच गया गदर...

ये भी पढ़ें :पुणे के बाद गुरुग्राम में रफ्तार के "नशे" का कहर...स्कूटी सवार को टक्कर मारकर रईसजादा फरार...सीसीटीवी में कैद हादसा

ये भी पढ़ें :अचानक आसमान से आई आफ़त...पुल से टूटकर पब्लिक पर गिरा लोहे का भारी-भरकम पाइप...कई गाड़ियां डैमेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details