पटना: अगले महीने की 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा संभावित है. पीएम इस दिन भागलपुर आ सकते हैं. इसके मद्देनजर बिहार के कृषि क्षेत्र में बड़ी घोषणाएं होने जा रही हैं. खुद पीएम मोदी छोटे किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर करेंगे. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में जानकारी मीडिया से साझा की.
''इस पहल से बिहार के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और प्रधानमंत्री के इस कदम से किसानों की मेहनत को सही सम्मान मिलेगा.''-शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री
बिहार में कृषि सुधार और केंद्र सरकार की योजनाएं : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार के कृषि क्षेत्र की स्थिति पर विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि बिहार में किसानों की मेहनत और उपजाऊ भूमि के कारण कृषि क्षेत्र में निरंतर प्रगति हो रही है.
''बिहार के किसान विभिन्न फसलों में अच्छा उत्पादन कर रहे हैं, विशेष रूप से मखाना, मशरूम, शाही लीची और केले की खेती में चमत्कारी परिणाम देखने को मिल रहे हैं.''- शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री
कृषि के क्षेत्र में रिसर्च और तकनीकी सहायता की आवश्यकता : चौहान ने यह भी कहा कि इन फसलों पर और अधिक शोध और तकनीकी विकास की आवश्यकता है. इसके लिए केंद्र सरकार बिहार में एक 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' स्थापित करने पर विचार कर रही है, जिससे इन विशेष फसलों के उत्पादन और गुणवत्ता में और सुधार हो सके.