नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार (10 अगस्त) को केरल के वायनाड के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को दी. प्रधानमंत्री मोदी के कन्नूर पहुंचने पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पीएम मोदी की आगवानी करेंगे. इसके बाद वे सभी वायुसेना के विशेष विमान से वायनाड के लिए रवाना होंगे.
बता दें कि केरल के वायनाड जिले में 30 जुलाई को कई जगहों पर हुए भूस्खलन के बाद 300 से अधिक लोगों की जान चली गई. हालांकि क्षेत्र के भूस्खलन प्रभावित इलाकों में अभी भी तलाश अभियान चलाया जा रहा है और. साथ ही मलबे के नीचे दबे लोगों का पता लगाने के लिए शव खोजी कुत्तों को अधिक संख्या में लगाया गया है.