दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी 10 अगस्त को वायनाड के भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे - PM Modi to visit Wayanad - PM MODI TO VISIT WAYANAD

PM Modi to visit Wayanad, केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को दौरा करेंगे. इस दौरान वह हवाई सर्वे करने के अलावा प्रभावित लोगों से भी मिल सकते हैं.

PM narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 8, 2024, 4:57 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार (10 अगस्त) को केरल के वायनाड के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को दी. प्रधानमंत्री मोदी के कन्नूर पहुंचने पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पीएम मोदी की आगवानी करेंगे. इसके बाद वे सभी वायुसेना के विशेष विमान से वायनाड के लिए रवाना होंगे.

बता दें कि केरल के वायनाड जिले में 30 जुलाई को कई जगहों पर हुए भूस्खलन के बाद 300 से अधिक लोगों की जान चली गई. हालांकि क्षेत्र के भूस्खलन प्रभावित इलाकों में अभी भी तलाश अभियान चलाया जा रहा है और. साथ ही मलबे के नीचे दबे लोगों का पता लगाने के लिए शव खोजी कुत्तों को अधिक संख्या में लगाया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को दोपहर कलपेट्टा पहुंचेंगे. इसके बाद वह भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का भी दौरा करेंगे. वहीं वायनाड जिले में भूस्खलन में सैकड़ों लोगों की मौत हो जाने के नौ दिनों के बाद सेना ने गुरुवार को यहां आंशिक रूप से वापस जाने का निर्णय लिया. भूस्खलन के बाद सेना ने वायनाड में न केवल खोज और बचाव अभियान चलाया, बल्कि कटे क्षेत्रों को जोड़ने के लिए एक पुल का भी निर्माण किया.

ये भी पढ़ें- वायनाड भूस्खलन: सेना ने रेस्क्यू मिशन पूरा किया, आगे की जिम्मेदारी NDRF और लोकल फोर्स के कंधों पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details