जमुई : जमुई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमुई में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए के प्रत्याशी अरुण भारती को जिताने की अपील की. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने INDIA गठबंधन पर जोरदार हमला किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू यादव पर भी जोरदार हमला किया. अपने 25 मिनट के भाषण में उन्होंने देश की बात की, बिहार की बात की और युवाओं के कल्याण की बात की. यही नहीं उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी विपक्षियों को घेरा.
40 की 40 सीट जिताने की अपील : पीएम नरेंद्र मोदी ने भगवान महावीर के ज्ञान भूमि पर सबका अभिनंदन करते हुए अपने भाषण की शुरूआत की. उन्होंने भीड़ देखकर कहा कि ये जन सैलाब बता रहा है कि जनता का मूड क्या है? मैं इसे बीजेपी और एनडीए के पक्ष में उठी हुंकार पूरे देश में गूंज रही है. नरेंद्र मोदी को सुनने आई जनता से मोदी ने 40 की 40 सीट जिताने की अपील की और कहा कि आप ''जमुई, नवादा, मुंगेर, बांका के साथ साथ बिहार की सारी 40 सीटें एनडीए के खाते में देने का बिहार वासियों का देने का निर्धार का मैं नमन करता हूं.'
रामविलास पासवान को किया याद: सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामविलास पासवान को याद किया और कहा कि उनकी कमी हमें खल रही है. लेकिन जो प्यार और दुलार बिहार ने उन्हें दिया है. वह उसे आजीवन याद रखेंगे और उसे जमुई के लोगों को काम करके लौटाएंगे. नरेंद्र मोदी ने कहा कि ''मुझे संतोष है कि रामविलास जी के विचार को भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं. 19 अप्रैल को जो आप एनडीए को जो एक एक वोट देंगे वो रामविलास जी के संकल्पों को मजबूती देगा. बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली रही है. बिहार की इस धरती ने आजादी की इस लड़ाई में और स्वतंत्र भारत की नींव मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाई है.''
'बिहार को एक दल ने दलदल में धकेला, नीतीश ने निकाला' : आजादी के बाद 5 से 6 पीढ़ियों के साथ यहां न्याय नहीं हो पाया. बिहार को एनडीए गठबंधन बहुत ही परिश्रम से एक दलदल से बाहर निकाल कर लाया है. हमारे नीतीश बाबू की बहुत बड़ी भूमिका रही है. अब समय आ गया है कि बिहार और तेज गति से विकास करे.
ये चुनाव बिहार और देश के लिए निर्णायक : 2024 का चुनाव बिहार और भारत के लिए बहुत निर्णायक है. ये चुनाव विकसित बिहार के संकल्पों को पूरा करने का चुनाव है. ये चुनाव विकसित भारत को मजबूत करने का चुनाव है. आज एक ओर कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां जिन्होंने अपने सरकार के समय पूरी दुनिया में देश का नाम खराब किया.
आज का भारत चंद्रगुप्त मौर्य वाला भारत : बीजेपी का एक ही लक्ष्य है विकसित बिहार का निर्माण, खुशहाल भारत का निर्माण. कांग्रेस के राज में भारत को कमजोर और गरीब देश माना जाता था. ''जो छोटे-छोटे देश आज आटे के लिए तरस रहे हैं. तब वही आतंकी हमपर हमला करके चले जाते थे. उस वक्त कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी. लेकिन बीजेपी ने ऐसा नहीं किया. ये वही भारत है, ये भारत चंद्रगुप्त मौर्य वाला भारत है. आज का भारत घर में घुसकर मारता है. आज का भारत दुनिया को दिशा दिखाता है.''