बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार से लेकर पाकिस्तान तक हर मुद्दे पर जमुई में बोले मोदी, कांग्रेस को भी खूब सुनाया - PM Narendra Modi - PM NARENDRA MODI

PM Narendra Modi in Jamui : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के जमुई में चुनावी दौरे पर आए. उन्होंने चिराग के प्रत्याशी अरुण भारती के लिए जमुई की जनता से वोट मांगा. इससे पहले मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चिराग और जमुई के प्रत्याशी अरुण भारती ने बुके देकर स्वागत किया. मंच पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा समेत तमाम सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 4, 2024, 12:43 PM IST

Updated : Apr 4, 2024, 6:09 PM IST

जमुई : जमुई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमुई में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए के प्रत्याशी अरुण भारती को जिताने की अपील की. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने INDIA गठबंधन पर जोरदार हमला किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू यादव पर भी जोरदार हमला किया. अपने 25 मिनट के भाषण में उन्होंने देश की बात की, बिहार की बात की और युवाओं के कल्याण की बात की. यही नहीं उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी विपक्षियों को घेरा.

40 की 40 सीट जिताने की अपील : पीएम नरेंद्र मोदी ने भगवान महावीर के ज्ञान भूमि पर सबका अभिनंदन करते हुए अपने भाषण की शुरूआत की. उन्होंने भीड़ देखकर कहा कि ये जन सैलाब बता रहा है कि जनता का मूड क्या है? मैं इसे बीजेपी और एनडीए के पक्ष में उठी हुंकार पूरे देश में गूंज रही है. नरेंद्र मोदी को सुनने आई जनता से मोदी ने 40 की 40 सीट जिताने की अपील की और कहा कि आप ''जमुई, नवादा, मुंगेर, बांका के साथ साथ बिहार की सारी 40 सीटें एनडीए के खाते में देने का बिहार वासियों का देने का निर्धार का मैं नमन करता हूं.'

रामविलास पासवान को किया याद: सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामविलास पासवान को याद किया और कहा कि उनकी कमी हमें खल रही है. लेकिन जो प्यार और दुलार बिहार ने उन्हें दिया है. वह उसे आजीवन याद रखेंगे और उसे जमुई के लोगों को काम करके लौटाएंगे. नरेंद्र मोदी ने कहा कि ''मुझे संतोष है कि रामविलास जी के विचार को भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं. 19 अप्रैल को जो आप एनडीए को जो एक एक वोट देंगे वो रामविलास जी के संकल्पों को मजबूती देगा. बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली रही है. बिहार की इस धरती ने आजादी की इस लड़ाई में और स्वतंत्र भारत की नींव मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाई है.''

'बिहार को एक दल ने दलदल में धकेला, नीतीश ने निकाला' : आजादी के बाद 5 से 6 पीढ़ियों के साथ यहां न्याय नहीं हो पाया. बिहार को एनडीए गठबंधन बहुत ही परिश्रम से एक दलदल से बाहर निकाल कर लाया है. हमारे नीतीश बाबू की बहुत बड़ी भूमिका रही है. अब समय आ गया है कि बिहार और तेज गति से विकास करे.

ये चुनाव बिहार और देश के लिए निर्णायक : 2024 का चुनाव बिहार और भारत के लिए बहुत निर्णायक है. ये चुनाव विकसित बिहार के संकल्पों को पूरा करने का चुनाव है. ये चुनाव विकसित भारत को मजबूत करने का चुनाव है. आज एक ओर कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां जिन्होंने अपने सरकार के समय पूरी दुनिया में देश का नाम खराब किया.

आज का भारत चंद्रगुप्त मौर्य वाला भारत : बीजेपी का एक ही लक्ष्य है विकसित बिहार का निर्माण, खुशहाल भारत का निर्माण. कांग्रेस के राज में भारत को कमजोर और गरीब देश माना जाता था. ''जो छोटे-छोटे देश आज आटे के लिए तरस रहे हैं. तब वही आतंकी हमपर हमला करके चले जाते थे. उस वक्त कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी. लेकिन बीजेपी ने ऐसा नहीं किया. ये वही भारत है, ये भारत चंद्रगुप्त मौर्य वाला भारत है. आज का भारत घर में घुसकर मारता है. आज का भारत दुनिया को दिशा दिखाता है.''

'भारत 5वीं बड़ी अर्थ व्यवस्था' :दुनिया देख रही है केवल 10 वर्षों में भारत की साख और हैसियत कैसे बढ़ी है. आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बन चुका है. चंद्रमा के कोने पर जहां कोई नहीं पहुंचा वहां हमारा तिरंगा पहुंचा. भारत जब G-20 की मीटिंग करता है तो उसकी चर्चा भी पूरे विश्व में होती है. ये सब आपके एक वोट ने किया.

'लैंड फॉर जॉब स्कैम वाले युवाओं का क्या भला करेंगे': जो नौकरी के बदले जमीन देने का काम करता हो वो युवआओं की भलाई के बारे में क्या सोचेंगे? रेल मंत्री तो नीतीश बाबू भी थे लेकिन उनके ऊपर आज तक कोई दाग नहीं लगा. ये मोदी की गारंटी है कि जो आपका सपना है वही मेरा संकल्प है. केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. केंद्र सरकार की ओर से बिहार में 37 लाख पक्के घर मिले हैं. 9 करोड़ बिहार के लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. ये मोदी की गारंटी है कि अगले 5 साल तक मिलेगा.

विकास की ओर बढ़ता बिहार : बिहार में 84 लाख आयुष्मान कार्ड बने हैं. जब नीयत सही तो नतीजे भी सही होंगे. बीजेपी सरकार इंसानों की सेवा तो कर ही रहा है. पशु धन की भी उतनी ही रक्षा करना तय किया है. बिहार के करीब 2 करोड़ पशुओंं को खुरपका, मुंह पका के लिए टीकाकरण का अभियान चलाया है. कोविड के समय मोदी ने जो मुफ्त दिया वो तो याद है पशुओं को भी मुफ्त में टीका लगाया जा रहा है. पहले जो पैसा बीच में लूट लिया जाता था. वो आपके खाते में सीधा जा रहा है. बिहार के 85 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचे हैं.

आज सारे भ्रष्टाचारी एक ओर: आज देश के सारे भ्रष्टाचारी जो हमेशा एक दूसरे से लड़ते थे. एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते थे. मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ और वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ. इस देश से भ्रष्टाचार जाना चाहिए, जिन्होंने देश को लूटा उन्हें लौटाना पड़ेगा. ये कौन लोग हैं जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का विरोध कर रहे हैं. ये वो लोग हैं जिनकी पहचान अपहरण उद्योग की रही है. एनडीए सरकार सोलर पावर की बात करती है. और दूसरी ओर घमंडिया गठबंधन लालटेन युग में लाना चाहता है.

'आरजेडी ने बिहार को गड्ढे में धकेला' : आरजेडी ने बिहार को गड्ढे और खाईं में धकेल दिया था. आरजेडी के लोग गरीबों की जमीनों पर कब्जा करते हैं. हम बेटियों को नए अवसर देते हैं जबकि जंगलराज में बेटियों को सड़कों से उठा लिया जाता था. हमारे राज में राम मंदिर का 500 वर्षों पुराना संकल्प साकार हुआ. राम मंदिर न बने इसके लिए आरजेडी ने पूरी ताकत लगा दी थी. कांग्रेस हो या आरजेडी इन्होंने हर मौके पर बिहार और बिहारी गौरव का अपमान किया है. यही आरजेडी थी जिसने कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया था. हमने उन्हें भारत रत्न दिया. तब इन लोगों ने उसका विरोध किया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 4, 2024, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details