अररिया : हर नेता कहते नजर आते हैं कि हम जाति की राजनीति नहीं करते हैं. पर जमीनी सच्चाई यह है कि भारत में जाति वाली राजनीति नहीं जाती है. इसका उदाहरण एक बार फिर से बिहार के अररिया में देखने को मिला. पीएम नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का हवाला दिया और कांग्रेस पर वार किया.
मनमोहन सिंह के वीडियो पर PM मोदी का तंज : अररिया में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हो चुका है. उन्होंने मनमोहन सिंह के 'संसाधनों पर हक' वाले बयान को फिर से कोट किया. पीएम ने कहा एक और वीडियो सामने आ चुका है जिसमें फिर से वह यही कह रहे हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है.
"कांग्रेस ने यहां तक झूठ फैलाया कि कभी डॉ. मनमोहन सिंह ने ऐसा कहा ही नहीं था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. लेकिन आज डॉ. मनमोहन सिंह का एक और पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वे यही कह रहे हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. यह वीडियो सामने के बाद कांग्रेस और उनके पूरे इकोसिस्टम को जैसे सांप सूंघ गया है."- नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री
'देश के हिन्दुओं के साथ भेदभाव किया गया' : पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी मैं इंडी गठबंधन के भेदभावपूर्ण रवैया को देश के सामने रखता हूं तो कुछ लोग आग बबूला हो जाते हैं. पिछले एक हफ्ते से मेरे बाल नोंचने में लगे हुए हैं. कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए देश के हिन्दुओं के साथ भेदभाव किया, पक्षपात किया. आज कांग्रेस की कलई खुल गई है.
''मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि देश की संसाधनों पर पहला हक देश की गरीब जनता का है. मेहनतकश मजदूर और किसानों का है. ये हक आपका है और ये मोदी आपका है. ये हक दलित, गरीब, पिछड़े आदिवासी का है. लेकिन आरजेडी कांग्रेस का कहना है कि इन संसाधनों पर पहला हक उनके वोट बैंक वाले खास लोगों का है.''- नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री
'विपक्ष के लोग आपका हक छीनेंगे' : पीएम मोदी ने कहा कि मैं खुद ओबीसी समाज से आता हूं. कोइरी-कुर्मी और मंडल जाति का हिस्सा मुसलमानों को देने की साजिश चल रही है. आज उनकी (विपक्ष) नजर ओबीसी के हक पर है. कल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के लोग अनुसूचित जाति-जनजाति का हक छीनने का काम करेंगे.