बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'कांग्रेस ने हिन्दुओं के साथ पक्षपात किया', मनमोहन सिंह के एक और 'संसाधन पर हक' वाले वीडियो पर PM ने किया करारा वार - PM Modi On Manmohan Singh Video

PM Modi In Araria : अररिया में पीएम ने कहा कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल आपके हक को छीनना चाहती है. पहले भी हिन्दुओं के साथ विश्वासघात हुआ है. इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के वीडियो का भी जिक्र किया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

PM Modi Etv Bharat
PM Modi Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 6:30 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 7:01 PM IST

पीएम नरेन्द्र मोदी का संबोधन.

अररिया : हर नेता कहते नजर आते हैं कि हम जाति की राजनीति नहीं करते हैं. पर जमीनी सच्चाई यह है कि भारत में जाति वाली राजनीति नहीं जाती है. इसका उदाहरण एक बार फिर से बिहार के अररिया में देखने को मिला. पीएम नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का हवाला दिया और कांग्रेस पर वार किया.

मनमोहन सिंह के वीडियो पर PM मोदी का तंज : अररिया में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हो चुका है. उन्होंने मनमोहन सिंह के 'संसाधनों पर हक' वाले बयान को फिर से कोट किया. पीएम ने कहा एक और वीडियो सामने आ चुका है जिसमें फिर से वह यही कह रहे हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है.

"कांग्रेस ने यहां तक झूठ फैलाया कि कभी डॉ. मनमोहन सिंह ने ऐसा कहा ही नहीं था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. लेकिन आज डॉ. मनमोहन सिंह का एक और पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वे यही कह रहे हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. यह वीडियो सामने के बाद कांग्रेस और उनके पूरे इकोसिस्टम को जैसे सांप सूंघ गया है."- नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री

'देश के हिन्दुओं के साथ भेदभाव किया गया' : पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी मैं इंडी गठबंधन के भेदभावपूर्ण रवैया को देश के सामने रखता हूं तो कुछ लोग आग बबूला हो जाते हैं. पिछले एक हफ्ते से मेरे बाल नोंचने में लगे हुए हैं. कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए देश के हिन्दुओं के साथ भेदभाव किया, पक्षपात किया. आज कांग्रेस की कलई खुल गई है.

''मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि देश की संसाधनों पर पहला हक देश की गरीब जनता का है. मेहनतकश मजदूर और किसानों का है. ये हक आपका है और ये मोदी आपका है. ये हक दलित, गरीब, पिछड़े आदिवासी का है. लेकिन आरजेडी कांग्रेस का कहना है कि इन संसाधनों पर पहला हक उनके वोट बैंक वाले खास लोगों का है.''- नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री

'विपक्ष के लोग आपका हक छीनेंगे' : पीएम मोदी ने कहा कि मैं खुद ओबीसी समाज से आता हूं. कोइरी-कुर्मी और मंडल जाति का हिस्सा मुसलमानों को देने की साजिश चल रही है. आज उनकी (विपक्ष) नजर ओबीसी के हक पर है. कल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के लोग अनुसूचित जाति-जनजाति का हक छीनने का काम करेंगे.

वीडियो में क्या है? :दरअसल, बीजेपी ने सोशल नेटवर्किग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का एक वीडियो पोस्ट किया है. अप्रैल 2009 के वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि लोकसभा चुनाव से पहले डॉ. मनमोहन ने अपना बयान दोहराया कि जब देश के संसाधनों की बात आती है तो अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से गरीब मुसलमानों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह अपने पहले के दावे पर कायम हैं कि जब संसाधनों की बात आती है तो मुसलमानों का पहला अधिकार होना चाहिए.

'कांग्रेस-RJD ने लोगों को विकास के लिए तरसाया' : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज राजनीति की दो मुख्य धाराएं बन गई हैं. एक धारा भाजपा और NDA की है, जिसका मकसद देश के लोगों को सशक्त करना, हर लाभार्थी के दरवाजे तक लाभ पहुंचाना है. वहीं, इंडी गठबंधन का मकसद देश के लोगों से छीनना और खुद की तिजोरी भरना है. कांग्रेस और आरजेडी ने बिहार के लोगों को विकास के लिए तरसा कर रखा था. यही जंगलराज के दिनों का हाल था.

ये भी पढ़ें :-

'कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी', पीएम मोदी ने दिया नया नारा

'मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों के सारे सपने चूर-चूर हो गए', EVM पर SC के फैसले पर बोले पीएम मोदी

'INDI गठबंधन का मकसद है लोगों से छीनना, तरसाकर रखना और अपनी तिजोरी भरना', अररिया में बोले PM मोदी

पीएम की गारंटी पर NDA कैंडिडेट को पूरा भरोसा, 'सिंहासन' डोल रहा है तो याद आ रहे हैं मोदी?

Last Updated : Apr 26, 2024, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details