जयपुर.पीएम मोदी ने शुक्रवार को सड़क, रेलवे, सौर ऊर्जा, विद्युत ट्रांसमिशन, पेयजल और पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. जेईसीसी सीतापुरा में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ववर्ती प्रदेश और केंद्र की कांग्रेस सरकार को जमकर निशाने पर लिया. पीएम मोदी ने कहा कि 'आज जब भारत अर्थव्यवस्था में आगे बढ़ रहा है तो कांग्रेस को वो भी नहीं पच रहा, उन्हें सिर्फ मोदी के खिलाफ बोलना है. आज देश मे विकास की चर्चा हो रही है, लेकिन 10 साल पहले के समय को देखें तो घोटालों और बम धमाकों की चर्चा होती थी.' साथ ही मोदी ने पिछले दिनों फ्रांस के राष्ट्रपति के स्वागत के लिए भी जयपुर वासियों का अभिनन्दन किया.
फ्रांस के राष्ट्रपति के स्वागत की गूंज दुनिया भर में :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में जुड़ने के साथ ही राजस्थान और खासकर जयपुरवासियों का अभिनंदन किया. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दिनों फ्रांस के राष्ट्रपति का जयपुरवासियों ने भव्य स्वागत किया. उसकी गूंज दुनिया भर में सुनाई दी, इसके लिए शहर वासियों का अभिनंदन. राजस्थान के लोग जब प्रेम लौटाते हैं तो कोई कसर नहीं छोड़ते. उन्होंने बताया कि जब वो विधानसभा चुनाव के समय राजस्थान आते थे, तो उन्हें आशीर्वाद देने के लिए लोग उमड़ पड़ते थे. सब लोगों ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया. राजस्थान की जनता ने डबल इंजन की सरकार बनाई. इस डबल इंजन सरकार ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है. प्रदेश के विकास के लिए 17,000 करोड़ रुपये के शिलान्यास और लोकार्पण हुए हैं. राजस्थान अब विकास की गति पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.
इसे भी पढ़ें :प्रदेश को आज मिलेगी 17 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात, PM मोदी करेंगे केन्द्र की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद
पहले घोटाले और बम धमाकों की चर्चा : इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश में सिर्फ घोटाले और बम धमाकों की चर्चा होती थी. लोग डरे हुए रहते थे. लोग सोचते थे कैसे-कैसे दिन कट जाए, लेकिन आज हम बड़े सपने देख रहे हैं. बड़े संकल्प ले रहे हैं. आज देश विकसित भारत की बात करता है. यह केवल शब्द और भाव नहीं है, बल्कि हर परिवार का जीवन समृद्ध बनाने का अभियान है. यह गरीबी को जड़ से मिटाने का अभियान है. गरीबों के लिए अच्छे रोजगार जुटाने का अभियान है. पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया में भारत के विकास की चर्चा हो रही है. विकसित भारत के लिए रेल, बिजली और पानी जैसी सुविधाओं का तेज विकास होना जरूरी है. इंफ्रास्ट्रक्चर से उद्योग आएगा और ज्यादा से ज्यादा नौकरियां आएंगी. बजट में इसीलिए इस बार 11 लाख करोड़ रुपये इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए रखे गए हैं. पीछले 10 वर्षों में राजस्थान की सड़कों के लिए अभूतपूर्व निवेश किया गया था.