झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election 2024: गढ़वा में पीएम मोदी का नारा, रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में अबकी बार एनडीए सरकार - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने गढ़वा में चुनावी रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने झामुमो, कांग्रेस और राजद पर हमला बोला.

PM Narendra Modi addresses election rally in Garhwa regarding Jharkhand assembly elections 2024
गढ़वा में पीएम मोदी की सभा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 4, 2024, 3:47 PM IST

रांची/गढ़वाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 नवंबर को गढ़वा जिला के चेतना से चुनावी शंखनाद करते हुए "रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में अबकी बार एनडीए सरकार" का नारा दिया. बिहार के गया एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए गढ़वा पहुंचे पीएम को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड भाजपा के संकल्प पत्र को अपनी गारंटी बताते हुए झामुमो, कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन पार्टियों को सिर्फ अपने परिवार से मतलब है, जनता से नहीं. एक आदिवासी के बेटे चंपाई सोरेन को अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई. पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड की सरकार माफिया की गुलाम बन गई है. यह क्षेत्र बालू तस्करी का केंद्र बन गया है. जनता पलायन के लिए मजबूर. ये लोग बंदरबांट में व्यस्त हैं. कामधंधा बंद होता जा रहा है. लेकिन ट्रांसफर पोस्टिंग का धंधा खूब फल फूल रहा है.

गढ़वा में पीएम मोदी का भाषण (ETV Bharat)

पीएम ने कहा कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनने पर गोगो-दीदी योजना के जरिए हर महीने माताओ-बहनों को 2100 रु. मिलेंगे. नौजवानों को युवा साथी भत्ता मिलेगा. सिर्फ 500 रु. में गैस सिलेंडर मिलेगा. अगले साल दीपावली और रक्षाबंधन पर बहनों को दो मुफ्त सिलेंडर भी मिलेंगे. पीएम ने कहा कि मैंने तीन करोड़ घर बनाने की गारंटी दी थी. सरकार बनते ही काम शुरु कर दिया.

झारखंड भाजपा ने 21 लाख नये आवास बनाने का संकल्प लिया है. हर गरीब के पास पक्का घर होगा. यह भाजपा की गारंटी है. धान की सरकारी खरीद 3100 रु. प्रति क्विंटल करने का फैसला लिया है. छोटे और सीमांत किसानों, पशुपालकों को आर्थिक मदद मिलेगी. आदिवासी परिवारों का आजीविका बढ़ाने के लिए भी घोषणाएं हुई हैं. तेंदू पत्ता, महुआ और मशरुम जैसे उत्पादों की प्रोसेसिंग होगी.

बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसा रही है झारखंड सरकार- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झामुमो, कांग्रेस, राजद तुष्टीकरण कर रहे हैं. बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाया जा रहा है. स्कूलों में सरस्वती वंदना पर रोक लगने लगे तो पता चलता है कि खतरा कितना बड़ा है. तीज-त्यौहारों में पत्थरबाजी हो रही है. माता दुर्गा को रोक दिया जाए तो पता चलता है कि स्थिति कितनी खतरनाक है. बेटियों के साथ शादी के नाम पर छल कपट होने लगे तो पता चलता है कि पानी सिर के उपर से गुजरने लगा है.

जब घुसपैठ का मामला कोर्ट में जाए और प्रशासन इनकार करे तो पता चलता है कि सरकारी तंत्र में ही घुसपैठ हो चुकी है. पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग रोटी भी छीन रहे हैं और बेटी भी. आपकी माटी को भी हड़प रहे हैं. अगर झामुमो, कांग्रेस, राजद की यही कुनीति जारी रही तो झारखंड में आदिवासी समाज का दायरा सिकुड़ जाएगा. ये आदिवासी समाज और देश दोनों के लिए खतरा है.

खड़गे जी के मुंह से निकल गया सच- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस की राजनीति का आधार जनता से झूठ और धोखा रहा है. हालत ये है कि हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियी अपने हक का डीए पाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं. तेलंगाना में कांग्रेस के झूठे वादों से जनता त्रस्त है. कर्नाटक में कांग्रेस के भीतर घमासान मचा है. उनके प्रदेश अध्यक्ष मान चुके हैं कि कांग्रेस झूठी गारंटी देती है. पीएम मोदी ने कहा कि कैसे खड़गे जी के मुंह से सच निकल गया. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की अनाप शनाप घोषणाएं दीवालिया कर देगी.

जनता को धोखा देकर हासिल की सत्ता- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि झामुमो, कांग्रेस और राजद ने मिलकर यहां की जनता को धोखा दिया. पांच साल तक इनलोगों ने कुछ नहीं किया. भाजपा की योजना सामने आने पर महिलाओं की आंख में धूल झोंकने के लिए नकल करके घोषणाएं कर रहे हैं. नकल तो हो सकता है लेकिन नीयत कहां से आएगी. झारखंड सरकार ने गरीबों के घर के नाम पर सिर्फ धोखा दिया है.

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झारखंड में 16 लाख गरीबों के घर बनवाए. ये घर एसटी, एससी, ओबीसी परिवारों को मिले. करीब एक लाख 15 हजार घर गढ़वा जिला के परिवारों को मिले हैं. उन्होंने कहा कि झामुमो और कांग्रेस से पूछिए कि अबुआ आवास योजना का क्या हुआ. क्यों इस योजना के नाम पर विश्वासघात किया.

गढ़वा में पीएम मोदी का भाषण (ETV Bharat)

युवाओं को धोखा, भर्तियों में धांधली बना उद्योग- पीएम

गढ़वा में पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड के नौजवानों के लिए बेरोजगारी भत्ता देने का झामुमो, कांग्रेस, राजद ने वादा किया था. लेकिन वादा पूरा नहीं किया, उन्हें सजा मिलनी चाहिए. झारखंड में पेपर लीक, भर्तियों में धांधली एक उद्योग बन गया है. सिपाही भर्ती के दौरान सरकार की लापरवाही के कारण कई नौजवानों की मौत हो गयी.

झारखंड भाजपा ने बनाया शानदार संकल्प पत्र- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड भाजपा ने शानदार संकल्प पत्र बनाया है. हमारी सरकार बनने पर तीन लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरा जाएगा. हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनते ही 25 हजार लोगों को रोजगार दे दिया गया. झारखंड में लाखों नौजवानों को युवा साथी भत्ता दिया जाएगा. हर माह 2000 रु. दिए जाएंगे. प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए वार्षिक कलेंडर बनेगा.

केंद्र सरकार पहली ही पेपर लीक करने वालों के लिए सख्त कानून बना चुका है. 2 लाख करोड़ रु. से अधिक का पीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम लागू हो चुका है. बड़ी कंपनियों में पीएम पैकेज के तहत यहां के युवाओं को भी हर माह 5 हजार रु. मिलेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में 12 वंदे भारत ट्रेनें कनेक्ट कर रही हैं. गंगा जी पर वॉटर वे बन रहा है, गैस पाईप लाइन झारखंड को सस्ती गैस पहुंचाने में मदद कर रही है.

झारखंड में चल रहा है अफवाह उद्योग- पीएम

गढ़वा में पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में अफवाह फैलाने का उद्योग चल रहा है. पीएम किसान सम्मान योजना लागू किया तो झामुमो वालों ने किसानों से झूठ बोला कि चुनाव जीतने के बाद मोदी इस योजना के पैसे को ब्याज समेत वापस ले लेगा. 2019 में जब दोबारा सत्ता में आए , तब पता चला कि झामुमो वाले ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के 600 करोड़ रु. गढ़वा जिला के किसानों के खाते में भेज चुका हूं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर कोयल परियोजना को गति देने का फैसला किया. 2019 में इसकी आधारशिला रखी. लेकिन झामुमो की सरकार बन गयी. डूब प्रभावित क्षेत्र को पैकेज दिया लेकिन यहां की सरकार ने पैसे नहीं दिए. एनडीए की सरकार बनते ही योजना पर तेजी से काम होगा. सोन कनहर सिंचाई परियोजना कब की पूरी हो चुकी होती.

चिंयाकि एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरु हो गई होती. पलामू-गढ़वा के लिए सोलर पार्क स्वीकृत किया है. लेकिन परियोजनाओं के लिए जमीन नहीं मिल रही है. बिरसा मुंडी की जयंती पूरे देश में मनाई जाएगी. पूरी दुनिया आदिवासी समाज के योगदान को समझेगी. झारखंड का तेज विकास एनडीए की गारंटी है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: गढ़वा में दिखा पीएम मोदी का पलमुआ अवतार, कहा- सब ठीक बा न

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: बाबूलाल मरांडी का दावा, जीतेंगे पलामू की सभी 9 सीटें

इसे भी पढ़ें- PM Modi Jharkhand Visit: गया होते हुए गढ़वा पहुंचेंगे पीएम मोदी, रांची एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं से करेंगे मंत्रणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details