बागलकोट: मां-पुत्र के दिव्य प्रेम को प्रदर्शित करती हुई तस्वीर बनाने वाली बागलकोट की लड़की को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को खत लिखा है. इस लड़की ने बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां का चित्र बनाया था, जो काफी सुर्खियों में रहा. इस बीच, बागलकोट की रहने वाली लड़की नागरत्न मेती को प्रधानमंत्री ने खत लिखा है.
पीएम मोदी ने उस लड़की को लिखा खत, जिसने बनाई थी मां के साथ उनकी तस्वीर - PM Modi letter - PM MODI LETTER
PM Modi wrote letter girl: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कर्नाटक में रहने वाली लड़की को खत लिखा. इसमें उन्होंने लकड़ी के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. लड़की ने बीते दिनों पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां का चित्र बनाया था.
By PTI
Published : May 14, 2024, 1:58 PM IST
गत 29 अप्रैल को बागलकोट में पीएम मोदी की रैली में इस लड़की द्वारा बनाई गई चित्र ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. लोकसभा चुनाव के बीच प्रचार करने पीएम मोदी बागलकोट पहुंचे थे. इस लड़की ने अपने एक चित्र से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, जिसमें उसने प्रधानमंत्री और उनकी मां की तस्वीर बनाई थी.
वहीं, प्रधानमंत्री की उस लड़की पर जैसे ही नजर पड़ी, उन्होंने मौके पर तैनात एसपीजी कमांडो को लड़की को बुलाने का आदेश दिया. पीएम मोदी ने लड़की को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा, “एक सुंदर चित्र के उपहार के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। यह कलात्मक कृति मानवीय भावनाओं के महत्व को दर्शाती है। आपकी पेंटिंग एक जीवंत प्रदर्शन है जो युवा ऊर्जा का सार प्रस्तुत करती है। यह नए भारत को आकार देने और हमारे युवाओं के लिए एक आशाजनक भविष्य सुरक्षित करने की मेरी प्रतिबद्धता को प्रेरित करती है। अपनी रचनात्मक प्रतिभा और कौशल को अपने काम में लागू करने में दृढ़ रहें। उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं.'