दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राम लला का सूर्य तिलक देखकर पीएम मोदी बोले- हर किसी के लिए परमानंद का क्षण - PM Modi watches the Surya Tilak - PM MODI WATCHES THE SURYA TILAK

PM MODI WATCHES THE SURYA TILAK: पीएम मोदी ने अपने मोबाइल पर देखा रामलला का सूर्य तिलक. इस अद्भुत क्षण को अपने मोबाइल में देखने के बाद पीएम ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट कर क्या कहा जानिए...

PM MODI WATCHES THE SURYA TILAK
राम नवमी पर राम लला का सूर्य तिलक देखकर पीएम मोदी बोले- हर किसी के लिए परमानंद का क्षण

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 17, 2024, 2:02 PM IST

गुवाहाटी :लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव प्रचार तेज है. जगह-जगह पीएम मोदी खुद बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्राचार कर रहे हैं. इस बीच, आज असम के नलबाड़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में रामलला के 'सूर्य तिलक' अनुष्ठान के बारे में बोलते दिखें. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे देश में एक नया माहौल है और भगवान राम का यह जन्मदिन 500 साल बाद आया है जब उन्हें अपने ही घर में अपना जन्मदिन मनाने का सौभाग्य मिला है.

पीएम ने आगे कहा कि आज राम नवमी का ऐतिहासिक अवसर है. 500 वर्षों के इंतजार के बाद भगवान राम आखिरकार अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं, और उनकी जयंती पवित्र शहर के राम मंदिर में मनाई जा रही है. असम के नलबाड़ी में रैली को संबोधित करने के बाद जब पीएम फुरसत के पल में आए तो उन्होंने अपने मोबाइल पर रामलाल का सूर्य तिलक देखा.

जिसके बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला. श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है. ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा.

उससे पहले पीएम ने एक और पोस्ट किया था जिसमें लिका था कि दिव्य-भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद ये पहली रामनवमी है, जिसमें प्रभु श्री राम के सूर्य तिलक का अलौकिक अवसर भी आया है. दुनियाभर के राम भक्तों से मेरा आग्रह है कि वे इस अद्भुत क्षण का साक्षी जरूर बनें.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details