तिरुपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि 'इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने हार स्वीकार कर ली है, लेकिन उनका इरादा तमिलनाडु को लूटने का है. मोदी ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई की राज्यव्यापी यात्रा के समापन समारोह को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान, केंद्र ने तमिलनाडु को पहले की तुलना में अधिक धनराशि दी है. मोदी का 'पहले की तुलना' से आशय परोक्ष तौर पर केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के शासन काल से था.
मोदी ने 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा लगाकर सबके विकास का संदेश देने की कोशिश की. उन्होंने कहा, 'जब मोदी काम करता है, तो वह सभी के लिए काम करता है.' मोदी ने दावा किया कि ‘इंडिया’ गठबंधन का कोई भी घटक दल विकास या शिक्षा के बारे में नहीं बोलता, वे केवल अपने परिवारों के बारे में चिंतित हैं.
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एमजीआर ने वंशवाद की राजनीति नहीं की और द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) की वंशवाद की राजनीति को रामचंद्रन का अपमान बताया - जिन्हें तमिलनाडु के लोग आज भी उनके काम के लिए याद करते हैं. उन्होंने कहा कि एमजीआर ने प्रतिभा के आधार पर लोगों को बढ़ावा दिया, न कि परिवार के आधार पर. मोदी ने कहा, 'एमजीआर के बाद अगर कोई था, तो वह 'अम्मा' जयललिता जी थीं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन लोगों के कल्याण के लिए लगा दिया.'
उन्होंने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि जिन लोगों ने दशकों तक तमिलनाडु को लूटा, वे अब भाजपा की बढ़ती ताकत से डरे हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'वे झूठ बोलकर, लोगों को बांटकर और लोगों को आपस में लड़ाकर अपनी सत्ता बचाना चाहते हैं. लेकिन तमिलनाडु के लोग जितने बुद्धिमान हैं उतने ही दिल के भी साफ हैं. वे सच्चाई जानते हैं, वे वास्तविकता जानते हैं.' मोदी ने कहा कि उनका तमिलनाडु के साथ भावनात्मक जुड़ाव है और उन्होंने देश के साथ ही राज्य की महान विरासत का सम्मान करते हुए संसद में 'सेंगोल' स्थापित किया है. वर्तमान लोकसभा में भाजपा का तमिलनाडु से एक भी सदस्य नहीं है.
पढ़ें:केरल में पीएम मोदी बोले- विपक्ष मान चुका है कि वह चुनाव हारेगा, इसलिए मुझे भला-बुरा कह रहा