दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के गृह जिले से भाजपा का प्रचार अभियान शुरू करेंगे - Lok Sabha election campaign

Lok Sabha election : पीएम नरेंद्र मोदी 18 मार्च को कर्नाटक के शिवमोगा अल्लामाप्रभु मैदान में एक सार्वजनिक सभा संबोधित करेंगे. जबकि 16 मार्च को मोदी की कलबुर्गी के एनवी खेल मैदान में एक जनसभा होगी. बता दें कि कलबुर्गी कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का गृह जिला है,

PM Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 13, 2024, 5:36 PM IST

बेंगलुरु- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान कलबुर्गी में 16 मार्च को जनसभा को संबोधित करने के साथ शुरू करेंगे. पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव वी. सुनील कुमार ने बुधवार को यह जानकारी दी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष एम मल्लिकार्जुन खरगे का गृह जिला कलबुर्गी है. जहां से वह 2009 और 2014 मे लोकसभा सदस्य चुने गए थे लेकिन पिछली बार भाजपा के उमेश जाधव से हार गए थे.

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक इस बार पार्टी 81 वर्षीय खरगे के दामाद राधाकृष्णन डोड्डामणि को यहां से प्रत्याशी बना सकती है. सुनील कुमार ने यहां भाजपा राज्य मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि नरेंद्र मोदी 18 मार्च को शिवमोगा में एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया, ‘ 16 मार्च को मोदी की कलबुर्गी के एनवी खेल मैदान में एक जनसभा होगी जबकि शिवमोगा में कार्यक्रम 18 मार्च को अल्लामाप्रभु मैदान में होगा'.

कर्नाटक भाजपा के लिए सबसे महत्वपूर्ण राज्य है क्योंकि यहीं दक्षिण का एकमात्र राज्य है जहां पर वह पूर्व में अपने दम पर सत्तारूढ़ रहा हैं. भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनावों में राज्य की कुल 28 में से 25 सीट पर जीत दर्ज की थी जबकि एक सीट पार्टी द्वारा समर्थित निर्दलीय के खाते में गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details