बेहद खास है सिंधिया के शहर में बना ये नया एयरपोर्ट, PM मोदी करने वाले हैं उद्घाटन
Gwalior new airport : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भव्य नया एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है और यह एयरपोर्ट देश का ऐसा पहला एयरपोर्ट होगा जो सबसे जल्दी बनकर तैयार हुआ है. इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.
बेहद खास है सिंधिया के शहर में बना ये नया एयरपोर्ट
बेहद खास है सिंधिया के शहर में बना ये नया एयरपोर्ट
ग्वालियर. ग्वालियर में तैयार होने वाला नया एयरपोर्ट टर्मिनल (Gwalior new airport) पूरी तरह हेरिटेज लुक में दिखाई देगा. एयरपोर्ट का भारी स्वरूप बेहद आकर्षक तरीके से बनाया गया है. साथ ही यहां हरियाली के लिए पार्क तैयार किए गए हैं. वहीं मुख्य द्वार पर राजमाता विजया राजे सिंधिया की प्रतिमा भी स्थापित की गई है. तारीख फाइनल होते ही पीएम मोदी (Pm Modi) जल्द ही इस भव्य एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.
वाहन पार्किंग के लिए स्पेशल कॉरिडोर
नए एयरपोर्ट टर्मिनल में यात्रियों व पिकअप वाहनों के लिए मुख्य द्वार के सामने विशाल परिसर में स्पेशल पार्किंग कारिडोर बनाया गया है. वाहन पार्किंग में सभी वाहनों के खड़े होने के लिए निश्चित स्थान और छत भी बनाई गई है, जिससे वाहन धूप और पानी में सुरक्षित रखे जा सकेंगे.
एयरपोर्ट में ग्वालियर की विरासत की झलक
ग्वालियर के इस नए एयरपोर्ट के कॉरिडोर में ग्वालियर की ऐतिहासिक विरासत की झलक देखने को मिलेगी. खूबसूरत मानसिंह पैलेस, दाता बंदी छोड़ गुरुद्वारा, सहस्त्रबाहु मंदिर, तेली की लाट, जयविलास पैलेस, बटेश्वर की झलक यात्रियों को देखने को मिलेगी. वही सांस्कृतिक विरासत के रूप में ग्वालियर के महान संगीतज्ञ स्वामी हरिदास, बैजू बावरा, तानसेन की झांकी के साथ ही राग-रागनियों की मनोहारी विशाल पेंटिंग देखने को मिलेगी.
नए एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindia) ने कहा है कि एयरपोर्ट बनाकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है और इसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे, बस उनके आने की तारीख का इंतजार है. सिंधिया ने कहा, 'ग्वालियर एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है. साथ ही इस एयरपोर्ट का लुक पूरी तरह हेरिटेज होगा और यह ग्वालियर की संस्कृत विरासत को भी दर्शाइगा.' बता दें कि एयरपोर्ट के कॉरिडोर में महादजी सिंधिया के पराक्रम को दर्शाती विशाल पेंटिंग बनाई जा रही है, जिसमें महादजी सिंधिया के साथ अंग्रेजों के बीच पुणे में चले 14 दिन के भीषण युद्ध के चित्रों को जीवंत किया गया है.