नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर में नए साल के दिन हुए एक भयंकर ट्रक हमले की कड़ी निंदा की है. इस हमले में 15 लोगों की जान गई है और दर्जनों घायल हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, "हम न्यू ऑरलियन्स में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. ईश्वर करे कि उन्हें इस त्रासदी से उबरने की शक्ति और सांत्वना मिले."
यह घातक हमला नए साल के दिन सुबह-सुबह हुआ, जब एक ट्रक के ड्राइवर ने बोरबन स्ट्रीट पर जश्न मना रही भीड़ में जानबूझकर अपना ट्रक घुसा दिया. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 15 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए.
पुलिस की कार्रवाई में मारा गया आरोपी:हमले का संदिग्ध, जिसकी पहचान 42 वर्षीय शम्सुद्दीन जब्बार के रूप में हुई है, टेक्सास का रहने वाला था. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जांच में शामिल संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने बताया कि वाहन में इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) का झंडा मिला था. अधिकारियों ने इस हमले को आतंकवादी कृत्य मानकर जांच शुरू कर दी है. जब्बार पुलिस की कार्रवाई में मारा गया.