झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

झारखंड में कैश बरामदगी पर पीएम मोदी का तंज, कहा- घर जाकर टीवी पर देखना, पड़ोस में नोटों का पहाड़ मिल रहा है, चोरी का माल पकड़ रहा मोदी - PM Modi on cash seizure - PM MODI ON CASH SEIZURE

Cash seizure in Jharkhand. मोदी ने झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के नौकर के ठिकाने से मिले पैसों का जिक्र अपने भाषण में किया. उन्होंने ओडिशा में कहा कि घर जाकर टीवी पर देखना, लोगों के चोरी किए माल पकड़ रहा है मोदी वहां.

Cash seizure in Jharkhand
पीएम मोदी (बीजेपी X हैंडल)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 6, 2024, 3:19 PM IST

Updated : May 6, 2024, 3:33 PM IST

रांची: झारखंड में हो रही ईडी की छापेमारी में पीएम मोदी की भी एंट्री हो गई है. ओडिशा के नबरंगपुर में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इस छापेमारी का जिक्र किया है.

अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि अभी आप घर जाओगे तो टीवी पर देखना आज यहां पड़ोस में झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं नोटों के पहाड़. लोगों के चोरी किए माल पकड़ रहा है मोदी वहां. आप मुझे बताइए मैं चोरी बंद कर दूं, इनकी कमाई बंद कर दूं, इनकी लूट बंद कर दूं तो मोदी को गाली देंगे कि नहीं देंगे. लेकिन गाली खा कर मुझे ये काम करना चाहिए कि नहीं करना चाहिए. आप मुझे बताइए आपकी पाई-पाई बचानी चाहिए कि नहीं बचानी चाहिए. आपके हक का पैसा बचाना चाहिए कि नहीं बचाना चाहिए.

आपको बता दें कि सोमवार को सुबह ईडी की टीम सुबह साढ़े पांच बजे झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल के घर पहुंची. ईडी की टीम एक ही समय में कई जगहों पर पहुंची, जहां छापेमारी शुरू की गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से भारी मात्रा में कैश मिले हैं. बैंकों की टीम को मौके पर बुलाया गया है और नोटों की गिनती जारी है. 25 करोड़ से अधिक कैश मिलने की बात कही जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जहांगीर आलम ने ईडी की पूछताछ में बताया है कि यह पैसे संजीव लाल के हैं.

झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम से जुड़े लोगों के यहां से भारी मात्रा में कैश बरामदगी के बाद से राज्य की सियासत गर्मा गई है. बीजेपी के तमाम नेता झारखंड के सत्ताधारी दल पर हमलावर हो गए हैं. सांसद निशिकांत दुबे, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी समेत कई नेता या तो सोशल मीडिया के माध्यम से या फिर मीडिया में बयान देकर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं.

Last Updated : May 6, 2024, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details