दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की, जानें कितने किसानों को मिलेगी राशि - PM KISAN SAMMAN NIDHI

पीएम किसान की 19वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में एक कार्यक्रम में डिस्बर्समेंट बटन दबाकर जारी कर दी.

PM Kisan
पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी (Getty Images)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 24, 2025, 4:56 PM IST

नई दिल्ली: पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी कर दी गई है. मोदी सरकार ने 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 19वीं किस्त जारी की. इसके तहत 9.80 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए.

पीएम किसान की 19वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में एक कार्यक्रम में डिस्बर्समेंट बटन दबाकर जारी की. इससे पहले योजना से जुड़े किसानों को 18 किस्त का लाभ मिल चुका है.

किसानों को कितने पैसे मिलते हैं?
इस योजना को पीएम मोदी ने 24 फरवरी 2019 को लांच किया गया था. इस योजना के तहत किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार की ओर से सहायता प्रदान की जाती है. बता दें कि पीएम किसान निधि योजना के तहत किसानों को केंद्र सरकार हर साल 6000 रुपये देती है. यह राशि दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है.

कौन हैं स्कीम के पात्र?
इस योजना के तहत भूमिधारक किसान परिवार , जिनके नाम पर कृषि योग्य भूमि है योजना के लाभ पाने के पात्र हैं. इस योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक भूमि वाले छोटे और सीमांत किसान पात्र है. इसका उद्देश्य किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है.

स्कीम के लिए कैसे करें रजिस्टर?
इस योजना के लिए पात्र किसान खुद को लाभार्थी के रूप में रजिस्टर कर सकते हैं. इसके लिए पात्र किसान स्थानीय पटवारियों या राजस्व अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं. साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना का हेल्पलाइन नंबर 155261/011-24300606 पर संपर्क कर सकते है.

किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए रजिस्टर करने के लिए ,आधार कार्ड, नागरिकता का प्रमाण, भूमि के स्वामित्व की पुष्टि करने वाले डॉक्यूमेंट और बैंक अकाउंट डिटेल्स की जरूरत होती है.

योजना के पात्र हैं या नहीं कैसे करें चेक?

  • योजना के पात्र हैं या नहीं कैसे करें चेक?
  • आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in. पर जाएं.
  • यहां फार्मर कॉर्नर के अंतर्गत लाभार्थी स्टेट्स पर क्लिक करें.
  • अपना आधार नंबर या खाता संख्या दर्ज करें.
  • पेमेंट हिस्ट्री और एलिजिबिलिटी वेरिफाई करें.

यह भी पढ़ें- 'यह फ्री मार्केट है', सुप्रीम कोर्ट ने इंटरनेट की कीमतों को विनियमित करने की याचिका खारिज की

ABOUT THE AUTHOR

...view details