नई दिल्ली: पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी कर दी गई है. मोदी सरकार ने 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 19वीं किस्त जारी की. इसके तहत 9.80 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए.
पीएम किसान की 19वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में एक कार्यक्रम में डिस्बर्समेंट बटन दबाकर जारी की. इससे पहले योजना से जुड़े किसानों को 18 किस्त का लाभ मिल चुका है.
किसानों को कितने पैसे मिलते हैं?
इस योजना को पीएम मोदी ने 24 फरवरी 2019 को लांच किया गया था. इस योजना के तहत किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार की ओर से सहायता प्रदान की जाती है. बता दें कि पीएम किसान निधि योजना के तहत किसानों को केंद्र सरकार हर साल 6000 रुपये देती है. यह राशि दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है.
कौन हैं स्कीम के पात्र?
इस योजना के तहत भूमिधारक किसान परिवार , जिनके नाम पर कृषि योग्य भूमि है योजना के लाभ पाने के पात्र हैं. इस योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक भूमि वाले छोटे और सीमांत किसान पात्र है. इसका उद्देश्य किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है.