नई दिल्ली:नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. साथ ही मोदी कैबिनेट भी शपथ लेगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी सरकार 3.0 में एनडीए के सहयोगी दलों से 12 मंत्रियों को जगह मिलेगी. तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) के दो-दो सदस्य और आठ अन्य घटक दलों के एक-एक सदस्य नई सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
गौरतलब है कि इस बार भाजपा का पूर्ण बहुमत नहीं मिला, इसलिए नई सरकार के गठन में एनडीए के सहयोगी दलों की भूमिका अहम हो गई है. एनडीए को 292 सीटें मिली हैं, जिसमें टीडीपी के 16 सांसद और जेडीयू के 12 सांसद शामिल हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, टीडीपी की तरफ से 36 वर्षीय राम मोहन नायडू और 48 वर्षीय चंद्रशेखर पेम्मासानी केंद्रीय मंत्रिपरिषद में मंत्री के रूप में शपथ लेंगे. वहीं जेडीयू की तरफ से ललन सिंह और राम नाथ ठाकुर मंत्री पद की शपथ लेंगे.
एचडी कुमारस्वामी भी लेंगे मंत्री पद की शपथ
इनके अलावा शिवसेना के प्रताप राव जाधव, राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान, जनता दल (सेक्युलर) के एचडी कुमारस्वामी, आजसू पार्टी के चंद्र प्रकाश चौधरी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के रामदास आठवले, अपना दल (सोनीलाल) की अनुप्रिया पटेल और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के जीतन राम मांझी शामिल हैं.
करीब 30 मंत्री ले सकते हैं शपथ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी कैबिनेट 3.0 में 70 से अधिक मंत्री हो सकते हैं. नरेंद्र मोदी के साथ करीब 30 मंत्री शपथ लेंगे. इस बार बहुत कम मंत्रियों के पास एक से अधिक मंत्रालय या विभाग होने की उम्मीद है. मोदी के बाद शपथ लेने वालों में कोयला, नागरिक उड्डयन, रक्षा, विदेश मामले, वित्त, गृह और इस्पात जैसे प्रमुख मंत्रालयों वाले मंत्री शामिल होंगे.
चार प्रमुख मंत्रालय भाजपा के पास रहेंगे
रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा चार प्रमुख मंत्रालय - गृह, रक्षा, विदेश मामले और वित्त अपने पास रखेगी और एनडीए के सहयोगियों को इनके अलावा अन्य बड़े मंत्रालय मिलने की संभावना है. मोदी 3.0 कैबिनेट में यूपी के सांसदों का प्रतिनिधित्व कम होने की संभावना है. नए मंत्रिमंडल में आंध्र प्रदेश और बिहार से अधिक मंत्री शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-अनुराग ठाकुर से स्मृति ईरानी तक....मोदी 3.0 कैबिनेट से बाहर हुए कई प्रमुख चेहरे, देखें लिस्ट