नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए चुनाव नतीजों से उत्साहित कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 1984 के बाद देश में हुए 10 चुनावों में कांग्रेस 250 सीटों का आंकड़ा नहीं छू पाई है. इस बार कांग्रेस 99 के फेर में फंसी है.
उन्होंने कहा कि मुझे एक किस्सा याद आता है. 99 अंक लेकर एक बालक घमंड में घूम रहा था और सबको दिखाता था कि देखो कितने ज्यादा मार्क्स आए हैं. जब लोग 99 अंक सुनते थे, तो वो भी शाबाशी देते थे. जब उनके टीचर आए और कहा कि किस बात की मिठाई बांट रहे हो. ये 100 में से 99 नहीं लाया...ये तो 543 में से 99 अंक लाया है. इस पर सत्ता पक्ष के सदस्य खूब हंसे. पीएम मोदी ने आगे कहा कि अब उस बालक बुद्धि को कौन समझाए कि उसने फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.