झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी का झारखंड दौरा, 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, राज्य को देंगे कई सौगात - PM Modi Jharkhand visit - PM MODI JHARKHAND VISIT

PM Modi Jharkhand visit. पीएम झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. यहां से प्रधानमंत्री 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.

PM MODI JHARKHAND VISIT
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 15, 2024, 8:29 AM IST

रांची:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर रहेंगे. सुबह करीब 10 बजे झारखंड के टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद सुबह लगभग 10:30 बजे, टाटानगर में 660 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास कर उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

अपने जमशेदपुर दौरे पर पीएम मोदी देवघर जिले में मधुपुर बाईपास लाइन और हजारीबाग जिले में हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की ऑनलाइन आधारशिला रखेंगे. मधुपुर बाईपास लाइन के पूरा होने के बाद हावड़ा-दिल्ली मेन लाइन पर ट्रेनों के रुकने की समस्या खत्म हो जाएगी. इसके साथ ही गिरिडीह और जसीडीह के बीच यात्रा समय भी कम होगा. हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो इस स्टेशन पर कोचिंग स्टॉक के रखरखाव में मदद करेगा. इसके बाद 20 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई- जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित करेंगे.

प्रधानमंत्री कुरकुरा-कनारोअन दोहरीकरण परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे जो बंडामुंडा-रांची सिंगल लाइन खंड का हिस्सा है और रांची, मुरी, चंद्रपुरा स्टेशनों के रास्ते राउरकेला-गोमोह मार्ग का हिस्सा है. इस परियोजना से माल और यात्री यातायात की गतिशीलता बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी. इसके अलावा, आम लोगों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए 04 रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) को भी राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा.

प्रधानमंत्री छह वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे झंडी

  1. टाटानगर–पटना
  2. भागलपुर-दुमका- हावड़ा
  3. ब्रह्मपुर-टाटानगर
  4. गया-हावड़ा
  5. देवघर–वाराणसी
  6. राउरकेला-हावड़ा


ये ट्रेनें देवघर में बैद्यनाथ धाम, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, कोलकाता में कालीघाट, बेलूर मठ जैसे तीर्थ स्थलों तक आवागमन को गति देंगी. इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा, धनबाद में कोयला खदान उद्योग, कोलकाता में जूट उद्योग, दुर्गापुर में लौह और इस्पात संबद्ध उद्योगों को भी काफी बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें:

पीएम का जमशेदपुर दौरा, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम - PM Narendra Modi

पीएम मोदी के झारखंड दौरे पर बारिश का साया, कोल्हान-रांची सहित कई जिलों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट - weather today in jharkhand

ABOUT THE AUTHOR

...view details