उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

काशी में पीएम मोदी ने देर रात सिगरा स्टेडियम का किया निरीक्षण, देखी सुविधाएं - PM Modi Varanasi Visit - PM MODI VARANASI VISIT

मंदिर से दर्शन करके लौटने के दौरान पीएम मोदी का काफिला अचानक से निर्माण दिन सिगरा स्टेडियम की तरफ मुड़ा. देर रात पीएम मोदी ने स्टेडियम का निरीक्षण किया. इसके बाद विश्राम के लिए वह गेस्ट हाउस पहुंचे.

Etv Bharat
स्टेडियम का मॉडल देखते पीएम मोदी और सीएम योगी (PHOTO CREDIT- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 7:00 AM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसदीय क्षेत्र में मंगलवार रात औचक निरीक्षण पर निकल गए. वे देर रात सिगरा स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने बरेका गेस्ट हाउस में रात को विश्राम किया. निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

देर रात सिगरा स्टेडियम पहुंचे पीएम मोदी (PHOTO CREDIT-ETV BHARAT)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा आरती और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद अचानक से अपने काफिले को टर्न करवा दिया. इसके बाद अधिकारियों में खलबली मच गई. पीएम मोदी का काफिला अचानक से जब सिगरा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचा, तो यहां पर निर्माण अधीन स्टेडियम का पीएम मोदी निरीक्षण करने के लिए उतर गए. गाड़ी से उतरते ही अधिकारी दौड़ने भागने लगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दौड़ते हुए स्टेडियम गेट पर पहुंचे. पीएम मोदी के साथ सीएम योगी ने अंदर एंट्री ली.
काशी में पीएम मोदी ने सिगरा स्टेडियम का देर रात किया निरीक्षण. (photo credit: etv bharat)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कमिश्नर कौशल राज शर्मा और स्मार्ट सिटी के डायरेक्टर के साथ ही अन्य अधिकारियों ने स्टेडियम का मॉडल दिखाने के बाद स्टेडियम के तैयार हिस्सों का निरीक्षण भी करवाया. तैयार हुए इंटरनेशनल स्विमिंग पूल के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिकेट स्टेडियम और अन्य स्टेडियम के हिस्से का भी निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़े-दशाश्वमेध घाट पर 11 मिनट तक पीएम मोदी ने किया गंगा पूजन, महाआरती में हुए शामिल - PM Modi Varanasi Visit

सरकार पूर्वांचल के खिलाड़ियों को निखारने के लिए काशी में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्टेडियम का निर्माण करा रही है. स्टेडियम में लगभग सभी स्पोर्ट्स होंगे और सभी खेलों के खिलाड़ी तैयार किये जाएंगे. अब पूर्वांचल के खिलाड़ियों को खेलने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. खेल प्रेमियों को वाराणसी में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैच देखने को मिलेगा. डॉ.सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम का पुनर्विकास किया जा रहा है. स्टेडियम की इमारते ग्रीन बिल्डिंग होगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर खेलो इंडिया और स्मार्ट सिटी के सहयोग से टू बिल्ड पद्धति ईपीसी मोड पर एमएचपीएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कानपुर ने रिकॉर्ड समय में इसे पहले तैयार किया. इसमें बैडमिंटन, हैंडबॉल,बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग, स्क्वैश जैसे 20 से अधिक इनडोर खेल खेलने की सुविधा होगी. ओलंपिक स्तर का स्विमिंग पूल, वार्म अप पूल के साथ होगा. जिम, स्पा, योगा सेंटर, पूल बिलियर्ड्स और कैफेटेरिया के साथ बैंक्वेट हॉल भी बनेगा. साथ ही मल्टी स्पोर्ट्स, मल्टी लेवल आधुनिक इनडोर स्टेडियम को पैरा स्पोर्ट्स के मानकों को भी ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. जिससे यहां पैरा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता भी हो सकें. स्टेडियम के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है. दूसरे और तीसरे चरण का काम जुलाई तक पूरा होना प्रस्तावित है.

यह भी पढ़े-श्री काशी विश्वनाथ धाम में पीएम मोदी ने किया रुद्र सूक्त पूजन - PM Modi visit Varanasi

ABOUT THE AUTHOR

...view details