दिल्ली

delhi

कांग्रेस की पूरी ऊर्जा केवल एक परिवार को बढ़ाने पर व्यय हुई : प्रधानमंत्री मोदी

By PTI

Published : Feb 25, 2024, 3:16 PM IST

Updated : Feb 25, 2024, 9:29 PM IST

PM Narendra Modi : पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के द्वारका में चार हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस की पूरी ऊर्जा केवल एक परिवार को बढ़ाने पर खर्च हुई. साथ ही पीएम मोदी ने 48 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 132 विभिन्न विकास परियोजनाओं समेत राजकोट, बठिंडा, रायबरेली, कल्याणी और मंगलगिरि में एम्स का उद्घाटन किया. पढ़िए पूरी खबर...

PM Narendra Modi
पीएम नरेंद्र मोदी

द्वारका/राजकोट (गुजरात): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के द्वारका में 4150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने पीएम मोदी को द्वारकाधीश मंदिर की एक लघु प्रतिमा देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी की सारी ऊर्जा केवल एक परिवार की प्रगति सुनिश्चित करने में खर्च की गई. पीएम मोदी ने महत्वाकांक्षी और महत्वपूर्ण परियोजना एम्स अस्पताल, जनाना अस्पताल सहित केंद्र और राज्य सरकारों, राजकोट नगर निगम और राजकोट शहरी विकास प्राधिकरण के विभिन्न विभागों की 48 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 132 विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन किया. इसमें राजकोट, बठिंडा, रायबरेली, कल्याणी और मंगलगिरि में एम्स का उद्घाटन शामिल है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासन में हर तरह के घोटाले होते थे और उनकी सरकार ने पिछले 10 साल में उन सब पर रोक लगा दी है. वह द्वारका में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे. प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन की गई परियोजनाओं में गुजरात के ओखा से बेट द्वारका के बीच भारत का सबसे लंबा केबल आधारित पुल भी शामिल है. मोदी ने कहा, 'जिन लोगों ने लंबे समय तक देश पर शासन किया, उनमें आम जनता को सुविधाएं मुहैया कराने की इच्छा शक्ति, इरादा और समर्पण नहीं था.'

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की पूरी ताकत एक परिवार को आगे बढ़ाने में लगी है. अगर सब कुछ एक ही परिवार के लिए करना होगा तो राष्ट्र निर्माण की याद कैसे आएगी? उनकी (कांग्रेस की) सारी ऊर्जा इस बात पर केंद्रित थी कि पांच साल तक सरकार कैसे चलायी जाए और घोटालों को कैसे छुपाया जाए.' प्रधानमंत्री मोदी ने 'सुदर्शन सेतु' के बारे में कहा कि उन्होंने छह साल पहले इस पुल की आधारशिला रखी थी और आज इसका उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, 'यह मोदी की गारंटी है.'

इससे पहले पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. पीएम द्वारा उद्घाटन की गई परियोजना में वाडिनार में एक पाइपलाइन परियोजना शामिल है जिसमें मौजूदा अपतटीय लाइनों को बदलना, मौजूदा पाइपलाइन एंड मैनिफोल्ड (पीएलईएम) को छोड़ना और पूरे सिस्टम को पास के नए स्थान पर स्थानांतरित करना शामिल है.

इससे पहले प्रधानमंत्री ने लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से बने ओखा मुख्य भूमि और बेयट द्वारका द्वीप को जोड़ने वाले 'सुदर्शन सेतु' का उद्घाटन किया. पीएमओ ने एक बयान में कहा, 2.32 किमी लंबा केबल-आधारित पुल देश में अपनी तरह का सबसे लंबा पुल है. इसमें कहा गया है कि सुदर्शन सेतु एक अद्वितीय डिजाइन का दावा करता है, जिसमें भगवद गीता के श्लोकों और दोनों तरफ भगवान कृष्ण की छवियों से सजा हुआ फुटपाथ है. बयान में कहा गया है कि इसमें फुटपाथ के ऊपरी हिस्से पर सौर पैनल भी लगाए गए हैं, जिससे एक मेगावाट बिजली पैदा होती है. बता दें कि पुल के निर्माण से पहले, तीर्थयात्रियों को बेट द्वारका तक पहुंचने के लिए नाव परिवहन पर निर्भर रहना पड़ता था. पीएम मोदी ने शनिवार को जामनगर में रोड शो के साथ अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे की शुरुआत की थी.

राजकोट, बठिंडा, रायबरेली, कल्याणी और मंगलगिरि में एम्स का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन किया और बठिंडा (पंजाब), रायबरेली (उत्तर प्रदेश), कल्याणी (पश्चिम बंगाल) और मंगलगिरि (आंध्र प्रदेश) में चार और एम्स का लोकार्पण ऑनलाइन तरीके से किया. मोदी ने यहां आयोजित समारोह में 48,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कहा कि उनकी गारंटी तब शुरू होती है जब दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है.

उन्होंने कहा, 'आजादी के 50 साल बाद तक देश में केवल एक एम्स था और वो भी दिल्ली में. आजादी के बाद के सात दशक में केवल सात एम्स को मंजूरी दी गई लेकिन ये भी कभी पूरे नहीं हुए.' प्रधानमंत्री ने कहा, 'लेकिन अब केवल 10 दिन में सात नए एम्स का उद्घाटन किया गया या आधारशिला रखी गई. इसलिए मैं कह रहा हूं कि हम देश में पिछले छह से सात दशक में हुए विकास से काफी तेज रफ्तार से देश का विकास कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें - गुजरात: पीएम मोदी ने सुदर्शन सेतु का लोकार्पण किया, बेयट द्वारका मंदिर में की पूजा अर्चना

Last Updated : Feb 25, 2024, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details