नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र ने रविवार को पार्टी फंड के रूप में दो हजार रुपये का चंदा दिया. उन्होंने आम लोगों से भी नमो एप के जरिए पार्टी के लिए डोनेशन देने का आह्वान किया है. पीएम मोदी ने इसे 'डोनेशन फॉर नेशन बिल्डिंग' नाम दिया है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक रसीद शेयर की है. इस रसीद से यह प्रमाणित होता है कि पीएम ने 2000 रुपये का डोनेशन दिया है. यह राशि कंपनियों के लिए आईटी एक्ट 1961 के तहत 80जीजीबी सेक्शन और कॉमन लोगों के लिए 80जीजीसी सेक्शन के तहत इनकम टैक्स से मुक्त है.
पीएम ने लिखा कि मुझे खुशी है कि मैंने पार्टी को डोनेशन दिया और ऐसा करके हमने विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान दिया है. उन्होंने आगे लिखा कि मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आपलोग नमो एप के जरिए इस कैंपेने का हिस्सा बनें. वैसे, आपको बता दें कि भाजपा के क्राउड फंडिंग की शुरुआत पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की थी. उन्होंने एक हजार रुपये का चंदा दिया था.