दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने भाजपा को दिया चंदा, लोगों से भी की अपील

PM Modi donated for Party : पीएम मोदी ने भाजपा के लिए चंदा दिया है. उसके बाद पीएम ने आम लोगों से भी पार्टी के लिए चंदा देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि डोनेशन फॉर नेशनल बिल्डिंग कैंपेन के तहत यह चंदा एकत्रित किया जा रहा है.

PM Modi
पीएम मोदी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 3, 2024, 5:49 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र ने रविवार को पार्टी फंड के रूप में दो हजार रुपये का चंदा दिया. उन्होंने आम लोगों से भी नमो एप के जरिए पार्टी के लिए डोनेशन देने का आह्वान किया है. पीएम मोदी ने इसे 'डोनेशन फॉर नेशन बिल्डिंग' नाम दिया है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक रसीद शेयर की है. इस रसीद से यह प्रमाणित होता है कि पीएम ने 2000 रुपये का डोनेशन दिया है. यह राशि कंपनियों के लिए आईटी एक्ट 1961 के तहत 80जीजीबी सेक्शन और कॉमन लोगों के लिए 80जीजीसी सेक्शन के तहत इनकम टैक्स से मुक्त है.

पीएम ने लिखा कि मुझे खुशी है कि मैंने पार्टी को डोनेशन दिया और ऐसा करके हमने विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान दिया है. उन्होंने आगे लिखा कि मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आपलोग नमो एप के जरिए इस कैंपेने का हिस्सा बनें. वैसे, आपको बता दें कि भाजपा के क्राउड फंडिंग की शुरुआत पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की थी. उन्होंने एक हजार रुपये का चंदा दिया था.

आपको बता दें कि भाजपा से पहले कांग्रेस ने क्राउड फंडिंग को लेकर पहल की थी. अभी पिछले महीने ही सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्शन बॉंड स्कीम पर रोक लगा दी थी. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि स्टेट बैंक को उन कंपनियों की सूची सार्वजनिक करनी होगी, जिन्होंने अलग-अलग पार्टियों को बॉन्ड के जरिए चंदा दिया था.

इस स्कीम की शुरुआत 2018 में की गई थी. तब से लेकर करीब 12 हजार करोड़ रुपये की राशि अलग-अलग पार्टियों को दी गई है. लेकिन यह पता नहीं है कि किन कंपनियों ने चंदा दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद इनके नाम सार्वजनिक किए जाएंगे. वैसे, इस चंदे की राशि का 55 फीसदी भाजपा को दिया गया है.

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी का मिशन मोड, अगले 10 दिन देश के कई राज्यों का मैराथन दौरा करेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details