वाराणसी: PM Modi Nomination: वाराणसी में सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए 7 मई से नामांकन की शुरुआत हो जाएगी. बीच में दो दिन शनिवार और रविवार पड़ने के कारण 11 और 12 मई को नामांकन नहीं होगा. नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 तक होगी.
इसी दौरान 14 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि पीएम मोदी के नामांकन को ऐतिहासिक बनाने और प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को लेकर भाजपा ने बड़ा प्लान तैयार किया है.
जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में आधा दर्जन से ज्यादा राज्यों से मुख्यमंत्री एक दर्जन से ज्यादा केंद्रीय मंत्री और लगभग इतने ही कैबिनेट मंत्रियों की मौजूदगी रहेगी. इन सारे वीआईपी का जमावड़ा वाराणसी में 8 मई के बाद शुरू हो जाएगा.
घर-घर प्रचार के साथ मोहल्ले टोले में चट्टी चौराहों पर जनसभा के साथ वीआईपी लोगों को रोड शो में आने का आमंत्रण देंगे. जिसे लेकर बीजेपी तैयारी में जुटी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो बार की जीती हुई संसदीय सीट वाराणसी से 13 मई को रोड शो करने के बाद अगले दिन 14 मई को नामांकन करेंगे.
मोदी के नामांकन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, एनडीए गठबंधन के राष्ट्रीय नेता और मुख्यमंत्री की मौजूदगी की तैयारी की गई है. प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन और रोड शो को लेकर पार्टी ने स्थानीय स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं.
इस नामांकन प्रक्रिया में पहले की तरह केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल समेत कई अन्य केंद्रीय मंत्री तो मौजूद रहेंगे ही साथ ही मुख्यमंत्री में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साईं, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोग जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान को भी नामांकन में आने के लिए निमंत्रण दिया गया है. वह कलेक्ट्रेट में मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 मई को होने वाले रोड शो को यादगार बताने के लिए भी बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है.