ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM मोदी का केजरीवाल पर प्रहार, दिल्ली की रैली में बोले- 'यमुना जी में ही डूबेगी AAP-दा वालों की लुटिया' - PM ATTACKS KEJRIWAL IN DELHI RALLY

5 फरवरी को दिल्ली से आप-दा जाएगी और भाजपा की सरकार आएगी: पीएम मोदी

दिल्ली की रैली में PM मोदी का केजरीवाल पर प्रहार
दिल्ली की रैली में PM मोदी का केजरीवाल पर प्रहार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 29, 2025, 3:10 PM IST

Updated : Jan 29, 2025, 4:07 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए घोंडा विधानसभा क्षेत्र में पहली जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकुंभ की घटना में जो पुण्य आत्माओं को उनके परिजनों ने खोया है, उनके लिए संवेदना व्यक्त करता हूं. दिल्ली में विकास का कमल खिलेगा, आप-दा का झूठा लूट नहीं चलेगा. जनता को विकास वाली सरकार चाहिए. 5 फरवरी को आप-दा जाएगी.

हरियाणा के पानी को लेकर केजरीवाल के जहर मिलाने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 11 साल से हरियाणा का पानी भी पीएम, सांसद और न्यायाधीश पीते हैं. दिल्ली के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों पर घिनौना आरोप लगा दिया. हार के डर से आप बौखला गए हैं. आप बताइए हरियाणा के लोग दिल्ली अलग है क्या? क्या हरियाणा वालों के परिवार बाल- बच्चे, नाते-रिश्तेदार दिल्ली में नहीं रहते हैं क्या? क्या हरियाणा के लोग अपने ही बच्चों के पानी में जहर मिला सकते हैं क्या? हरियाणा का यही भेजा पानी दिल्ली के लोगों की प्यास बुझाती है. हर कोई पीता है. पिछले 11 साल से प्रधानमंत्री भी यही पानी पीता है. पानी पिलाना हमारे देश में धर्म माना जाता है. मैंने हरियाणा की रोटी खाई है. हरियाणा के लोगों ने उंगली पड़कर मुझे राजनीति में चलना सिखाया है. ऐसा सात्विक जीवन मैंने हरियाणा में देखा है. इन आप-दा वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी.

दिल्ली विधानसभा में 5 साल में 14 कानून पास हुए: पीएम मोदी

आपदा वालों की नियत काम करने की नहीं है. पिछले 5 सालों में दिल्ली विधानसभा 75 दिन ही चली है. इस दौरान दिल्ली में समस्याएं बढ़ी, लेकिन कानून सिर्फ 14 पास हुए. 5 साल में 14 कानून पास हुए इनमें से भी पांच कानून उनके जो विधायक हैं. उनकी सैलरी और पेंशन को तय करने के लिए बने. आपदा वालों को दिल्ली की आम जनता से समस्या से कोई लेना-देना नहीं है.आपदा वालों ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर हमारे सैनिकों की वीरता पर सवाल उठाए थे. दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि मां भारती से विश्वासघात करने वाले ऐसे ऐसे लोगों को सजा देने का मौका है 5 फरवरी.

"आपदा वालों का कहना है कि हरियाणा के लोग दिल्ली भेजे जाने वाले पानी में ज़हर मिला देते हैं. यह सिर्फ़ हरियाणा का ही नहीं बल्कि सभी भारतीयों का अपमान है. हमारा देश ऐसा है जहाँ पीने का पानी उपलब्ध कराना एक अच्छा काम माना जाता है..हारने का इतना डर ​​है कि वे कुछ भी बोल रहे हैं. मुझे यकीन है कि दिल्ली ऐसी बातें करने वालों को सबक सिखाएगी. आपदा वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी."-नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

दिल्ली को भारत का मॉडल सिटी के रूप में विकसित करना है- मोदी

21वीं सदी के दिल्ली को हमें विशेष पहचान दिलानी है. पड़ोस में गुड़गांव में की एक अलग पहचान बनी है. भारत में दिल्ली को सिर्फ देश की राजधानी के रूप में जाने सिर्फ इतना नहीं है, बल्कि विकसित भारत के मॉडल सिटी के रूप में ये जाना जाए. भाजपा यह लक्ष्य लेकर काम कर रही है. दिल्ली को शानदार शहर बनाने के लिए ही हमने दिल्ली की सैकड़ों अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए स्पेशल कैंप चल रहे हैं. लेकिन आपदा सरकार इन कॉलोनियों को भी पानी और सीवर के लिए तरसा रही है.

चार्ल्स शोभराज से आप नेताओं की तुलना- मोदी

आपने चार्ल्स शोभराज का नाम सुना होगा, वह जाना माना नाम था. लेकिन ऐसे भोले भाले बोलता था, हर बार लोग गलती कर जाते थे. यह आपदा वाले भी भोला बनकर बाते करता है. घरों में साफ-सफाई, खाना बनाना, बच्चों की देखभाल, ड्राइविंग का काम करना ऐसे अनेक कामों से जुड़े हजारों लोग दिल्ली में रहते हैं, इनके लिए भी दिल्ली भाजपा ने कल्याण कोष बनाने और 10 लाख तक बीमा देने की घोषणा की है. यह अफवाह फैला रहे हैं भाजपा योजनाएं बंद कर देगी. 2014 में जब मैं चुनाव लड़ रहा था लोकसभा का, तब कांग्रेस वाले गांव-गांव, गली-गली जाकर कहते थे कि मोदी आएगा बीजेपी आएगी और मनरेगा बंद हो जाएगा. आपकी रोजी-रोटी खत्म हो जाएगी ऐसा हुआ क्या?

"आपने कांग्रेस और आप के 11 साल के कार्यकाल को देखा है, लेकिन दिल्ली की समस्याएं जस की तस हैं. 25 साल में उन्होंने (कांग्रेस और आप) आपकी दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है. दिल्ली में अभी भी ट्रैफिक जाम, जलभराव और प्रदूषण है। आपका एक वोट आपको इन सभी समस्याओं से मुक्ति दिला सकता है. हमें पिछले 11 सालों से लंबित कामों को पूरा करना है और अगले 25 सालों की योजना भी बनानी है. आपने कांग्रेस और आप के पिछले 25 साल देख लिए हैं, अब कमल को मौका दीजिए."-नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

सीएजी की रिपोर्ट को कागज का टुकड़ा बनाकर फेंक दिया- मोदी

यह ऐसा हैं कि सीएजी की रिपोर्ट को कागज का टुकड़ा बनाकर फेंक दिया. आप-दा सरकार ने सीएजी की रिपोर्ट दबा कर बैठ गई है. इसमें शराब घोटाला, शीशमहल घोटाला, शिक्षा घोटाला, अस्पताल घोटाला ऐसे हर चीज से पर्दा उठने का डर है. भाजपा का उम्मीदवार को जीतते ही विधानसभा के यह मोदी की दूसरी गारंटी है पहले सत्र में ही सीएजी की रिपोर्ट टेबल कर दी जाएगी. नेता कितना भी बड़ा क्यों ना हो वह किसी का सुरक्षा कवच नहीं हो सकता, वह तो सेवक होता है.

ये भी पढ़ें:

  1. महाकुंभ में भगदड़: केजरीवाल से लेकर सिसोदिया तक ने जताया दुख, PM मोदी पर उठाए सवाल
  2. 'यमुना के पानी में जहर' वाले बयान पर चुनाव आयोग का केजरीवाल को नोटिस, मांगा सबूत
  3. दिल्ली में लाडली योजना को लेकर AAP सरकार ने दिखाई बेरुखी, CAG रिपोर्ट में खुलासा
  4. पानी पर राजनीति: LG ने आतिशी को लिखा पत्र, कहा- आधारहीन और भड़काऊ बयान लोकतंत्र में स्वीकार नहीं
Last Updated : Jan 29, 2025, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details