नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए घोंडा विधानसभा क्षेत्र में पहली जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकुंभ की घटना में जो पुण्य आत्माओं को उनके परिजनों ने खोया है, उनके लिए संवेदना व्यक्त करता हूं. दिल्ली में विकास का कमल खिलेगा, आप-दा का झूठा लूट नहीं चलेगा. जनता को विकास वाली सरकार चाहिए. 5 फरवरी को आप-दा जाएगी.
हरियाणा के पानी को लेकर केजरीवाल के जहर मिलाने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 11 साल से हरियाणा का पानी भी पीएम, सांसद और न्यायाधीश पीते हैं. दिल्ली के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों पर घिनौना आरोप लगा दिया. हार के डर से आप बौखला गए हैं. आप बताइए हरियाणा के लोग दिल्ली अलग है क्या? क्या हरियाणा वालों के परिवार बाल- बच्चे, नाते-रिश्तेदार दिल्ली में नहीं रहते हैं क्या? क्या हरियाणा के लोग अपने ही बच्चों के पानी में जहर मिला सकते हैं क्या? हरियाणा का यही भेजा पानी दिल्ली के लोगों की प्यास बुझाती है. हर कोई पीता है. पिछले 11 साल से प्रधानमंत्री भी यही पानी पीता है. पानी पिलाना हमारे देश में धर्म माना जाता है. मैंने हरियाणा की रोटी खाई है. हरियाणा के लोगों ने उंगली पड़कर मुझे राजनीति में चलना सिखाया है. ऐसा सात्विक जीवन मैंने हरियाणा में देखा है. इन आप-दा वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी.
दिल्ली विधानसभा में 5 साल में 14 कानून पास हुए: पीएम मोदी
आपदा वालों की नियत काम करने की नहीं है. पिछले 5 सालों में दिल्ली विधानसभा 75 दिन ही चली है. इस दौरान दिल्ली में समस्याएं बढ़ी, लेकिन कानून सिर्फ 14 पास हुए. 5 साल में 14 कानून पास हुए इनमें से भी पांच कानून उनके जो विधायक हैं. उनकी सैलरी और पेंशन को तय करने के लिए बने. आपदा वालों को दिल्ली की आम जनता से समस्या से कोई लेना-देना नहीं है.आपदा वालों ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर हमारे सैनिकों की वीरता पर सवाल उठाए थे. दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि मां भारती से विश्वासघात करने वाले ऐसे ऐसे लोगों को सजा देने का मौका है 5 फरवरी.
"आपदा वालों का कहना है कि हरियाणा के लोग दिल्ली भेजे जाने वाले पानी में ज़हर मिला देते हैं. यह सिर्फ़ हरियाणा का ही नहीं बल्कि सभी भारतीयों का अपमान है. हमारा देश ऐसा है जहाँ पीने का पानी उपलब्ध कराना एक अच्छा काम माना जाता है..हारने का इतना डर है कि वे कुछ भी बोल रहे हैं. मुझे यकीन है कि दिल्ली ऐसी बातें करने वालों को सबक सिखाएगी. आपदा वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी."-नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
दिल्ली को भारत का मॉडल सिटी के रूप में विकसित करना है- मोदी