दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दो दिवसीय यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी असम पहुंचे, 11,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत - pm modi arrives in assam

Prime Minister Narendra Modi : पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे. एयरपोर्ट पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री व अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी रविवार को कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.

Prime Minister Modi reached Assam on a two-day visit
दो दिवसीय यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी असम पहुंचे

By PTI

Published : Feb 3, 2024, 9:52 PM IST

गुवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर गुवाहाटी पहुंचे, इस दौरान वह भाजपा की असम इकाई की कोर कमेटी से मुलाकात करेंगे और लगभग 11,600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री शाम करीब साढ़े छह बजे ओडिशा से यहां लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे और कोइनाधारा राज्य अतिथि गृह के लिए रवाना हुए.

राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, कुछ राज्य मंत्रियों और वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने मोदी का स्वागत किया. हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करने के बाद कटारिया ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'हमारे सुंदर राज्य असम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं.'

सरमा ने असम में मोदी का स्वागत करते हुए उन्हें दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता, देश के विकास का ध्वजवाहक और असम तथा पूर्वोत्तर का सच्चा हितैषी बताया. उन्होंने कहा, 'असम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन का जश्न मनाते हुए, 1,00,000 दीये जलाने के लिए खानापारा में हजारों लोग एकत्र हुए.' सोनोवाल ने कहा कि असम के लोग राज्य और पूर्वोत्तर भारत के लिए बड़े विकास कार्यों की पूर्व संध्या पर मोदी के मार्गदर्शन का उत्साहपूर्वक इंतजार कर रहे हैं.

सरमा ने शुक्रवार को कहा था कि प्रधानमंत्री रात में भाजपा की राज्य कोर कमेटी से मुलाकात करेंगे और पार्टी मामलों पर चर्चा करेंगे. मोदी रविवार पूर्वाह्न 11.30 बजे खानापारा के वेटरनरी कॉलेज खेल के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां से कई राज्य और केंद्रीय परियोजनाओं का अनावरण किया जाएगा. जिन प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी उनमें कामाख्या मंदिर गलियारा (498 करोड़ रुपये), गुवाहाटी में नए हवाई अड्डे के टर्मिनल से छह लेन की सड़क (358 करोड़ रुपये), नेहरू स्टेडियम को फीफा मानकों के अनुरूप बनाना (831 करोड़ रुपये) और चंद्रपुर में एक नया खेल परिसर (300 करोड़ रुपये) स्थापित करना शामिल है.

ये भी पढ़ें - ओडिशा: पीएम मोदी ने ₹68 हजार करोड़ की परियोजनाओं का किया शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details