नई दिल्ली : हिंदी दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, सभी देशवासियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं. गृह मंत्री अमित शाह ने पोस्ट करते हुए लिखा कि हिंदी समेत सभी भारतीय भाषाएं हमारा गौरव हैं और उन्हें समृद्ध किए बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते.
उनका यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अक्सर कहा जाता है कि मोदी सरकार गैर हिंदी भाषी राज्यों में हिंदी को थोप रही है. हालांकि, पीएम मोदी ने भी कई मौकों पर इस सोच को गलत बताया है.
शाह ने लिखा कि हिंदी भाषा का किसी भी क्षेत्रीय भाषाओं से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है, बल्कि सभी भाषाएं एक दूसरे की पूरक हैं और उनका एक दूसरे से अटूट संबंध है. उन्होंने कहा कि राजभाषा हिंदी का प्रत्येक भारतीय भाषा से अटूट रिश्ता है.
इस वर्ष को विशेष बताते हुए शाह ने आगे लिखा कि हिंदी ने राजभाषा के रूप में 75 साल पूरे कर लिए हैं और मुझे विश्वास है कि हिंदी विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में योदान देती रहेगी.