नई दिल्ली:द्वारका के नजफगढ़ इलाके में चौथी क्लास में पढ़ने वाला बच्चा पिस्तौल लेकर स्कूल पहुंच गया. वो पिस्तौल स्कूल बैग में छुपा कर लाया था. क्लास में अपने दोस्तों को दिखा रहा था, तभी पकड़ा गया. मामला पुलिस तक पहुंचा तो पूछताछ शुरू हो गई. लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है.
बच्चे की उम्र महज 10 साल है. द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार की है. बच्चों के माध्यम से पिस्टल लाने की जानकारी स्कूल प्रशासन तक पहुंची तो उनके हाथ पांव फूल गए. आनन फानन में बच्चे से किसी तरह पिस्तौल ली गई और पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई. पुलिस ने पिस्तौल को कब्जे में लिया.
पिता की पिस्तौल बैग में रखकर ले गया
बच्चों के घरवालों से पूछताछ में पता चला कि पिस्तौल बच्चे के पिता की है, जो कि लाइसेंसी है. कुछ महीने पहले बच्चे के पिता की मौत हो गई थी. घर में रखी पिस्तौल पर किसी का ध्यान नहीं था. शनिवार को बच्चे ने मां से छुपाकर पिस्तौल को अपने स्कूल बैग में रख लिया और स्कूल लेकर पहुंच गया.