दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुस्लिम समुदाय में गोद लिए हुए बच्चे के अधिकार के लिए पर्सनल लॉ मान्य नहीं, दिल्ली की अदालत ने सुनाया फैसला - muslim personal law

Tis Hazari Court: मुस्लिम समुदाय में गोद लिए हुए बच्चे के अधिकार के मामले पर दिल्ली की अदालत ने मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा कि बच्चे के अधिकार से संबंधित मामले में मुस्लिम पर्सनल लॉ मान्य नहीं होगा. उस पर वही कानून मान्य होगा जो भारत में एक बेटे की संपत्ति को लेकर लागू होता है.

्

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 6, 2024, 7:05 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने कहा है कि मुस्लिम समुदाय में गोद लिए हुए बच्चे के अधिकार के लिए पर्सनल लॉ मान्य नहीं होगा. मुस्लिम समुदाय का कोई भी व्यक्ति शरीयत अधिनियम के तहत बिना किसी घोषणा के भी बच्चा गोद ले सकता है और उस बच्चे को संपत्ति पर पूरा हक होगा. मंगलवार को एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज प्रवीण सिंह ने बंटवारे के एक मुकदमे को खारिज करते हुए यह आदेश सुनाया.

कोर्ट ने कहा कि गोद लेने की प्रक्रिया सामान्य कानून से वैध होगा न कि मुस्लिम पर्सनल लॉ या शरीयत कानून के जरिए. गोद लिया जा चुका बच्चा माता-पिता का वैध बच्चा बन जाएगा. कोर्ट में इकबाल अहमद ने बंटवारे का मुकदमा दायर किया था. इकबाल के भाई जमीर अहमद की मौत हो चुकी थी. इकबाल के मुताबिक, जमीर अहमद ने जो बच्चा गोद लिया था वो शरीयत के मुताबिक नहीं है. ऐसे में जमीर अहमद का कोई बेटा नहीं है. इस कारण जमीर अहमद के गोद लिए बच्चे का संपत्ति में कोई हिस्सा नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली जल बोर्ड के खातों की जांच में तेजी लाए सीएजीः हाईकोर्ट

इकबाल ने अपनी याचिका में मुस्लिम पर्सनल लॉ के मुताबिक जमीर अहमद के गोद लिए बच्चे को संपत्ति का हिस्सा न देने की दलील दी थी, क्योंकि जमीर ने बच्चे को गोद लेते समय मुस्लिम पर्सनल लॉ के मुताबिक कोई घोषणा नहीं की थी. इस पर कोर्ट ने कहा कि मान्य कानून के मुताबिक शरीयत के बावजूद एक मुस्लिम जिसने शरीयत कानून की धारा 3 के तहत घोषणा नहीं की है, वो एक बच्चे को गोद ले सकता है. ऐसे में जमीर अहमद का गोद लिया हुआ बच्चा संपत्ति का वैध उत्तराधिकारी है. कोर्ट ने साफ किया कि विधवा और बच्चे को उतने ही अधिकार मिलेंगे, जितने भारत में एक बेटे और पत्नी को पति की संपत्ति में अधिकार होता है. इस पर कोई पर्सनल लॉ मान्य नहीं होगा.

यह भी पढ़ेंः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लश्कर का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, पिछले साल सेना से हुआ था रिटायर

ABOUT THE AUTHOR

...view details