ETV Bharat / bharat

दिल्ली में डेंगू से दूसरी मौत, सफदरजंग अस्पताल में भर्ती था बंगाल का युवक - Two Dengue Deaths in Delhi - TWO DENGUE DEATHS IN DELHI

Dengue Deaths in Delhi: दिल्ली में डेंगू का कहर शुरू हो गया है. बारिश के मौसम के बाद डेंगू की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सफदरजंग अस्पताल में एक युवक की डेंगू से मौत हो गई, जबकि 15 डेंगू पॉजिटिव अस्पताल में भर्ती है. इससे पहले लोकनायक अस्पताल में भी डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई थी.

डेंगू से दो मरीजों की मौत
डेंगू से दो मरीजों की मौत (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 16, 2024, 2:17 PM IST

Updated : Sep 16, 2024, 2:28 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में डेंगू ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. कई अस्पतालों में डेंगू के मरीज भर्ती होने शुरू हो गए हैं. सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई, अस्पताल की प्रवक्ता पूनम ढांडा ने बताया कि 32 साल के एक मरीज को 10 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया था. जानकारी के अनुसार मरीज बंगाल का रहने वाला था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मरीज डेंगू हेमरेजिक फीवर (डेंगू की गंभीर स्थिति) में अस्पताल लाया गया था. इसके बाद मरीज की परेशानी बढ़ती गई और वह मल्टीपल ऑर्गन डिफ्यूजन सिंड्रोम की स्थिति में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई. यह दोनों ही स्थितियां खतरनाक होती हैं. इन स्थितियों में मरीज के बचने की संभावना कम होती है. मरीज को अगर इस स्थिति पहुंचने से पहले अस्पताल लाया जाए तो बचने की संभावना अधिक रहती है.

डेंगू से अब तक दो मरीजों की मौत
पूनम ढांडा ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 13 संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं. मौजूदा समय में अस्पताल में डेंगू के कन्फर्म 15 मरीज भर्ती हैं, जिनमें अस्पताल में जांच के बाद डेंगू की पुष्टि हुई है. एक जुलाई से अब तक डेंगू के 74 मरीज अस्पताल में आए हैं और एक मरीज की मौत हुई है. अगर अस्पतालों से मिली जानकारी को माने तो डेंगू से दिल्ली में यह इस सीजन की दूसरी मौत है. इससे पहले सितंबर महीने में ही लोकनायक अस्पताल में भी डेंगू के एक मरीज की मौत हुई थी.

वहीं, दिल्ली नगर निगम की ओर से अभी आधिकारिक रूप से डेंगू के किसी मरीज की मौत की पुष्टि नहीं की गई है. दिल्ली में डेंगू के कुल मरीजों का कोई डाटा जारी किया गया है. दिल्ली में डेंगू से निपटने के लिए दिल्ली नगर निगम मुख्य एजेंसी है और डेंगू के मरीजों का आधिकारिक डेटा जारी करने का काम भी दिल्ली नगर निगम का ही है. लेकिन, पिछले काफी समय से दिल्ली नगर निगम ने नियमित रूप से साप्ताहिक तौर पर डेंगू के मरीजों का डेटा जारी करना बंद कर रखा है. इससे पहले लोकनायक अस्पताल में भी डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई थी.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में डेंगू ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. कई अस्पतालों में डेंगू के मरीज भर्ती होने शुरू हो गए हैं. सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई, अस्पताल की प्रवक्ता पूनम ढांडा ने बताया कि 32 साल के एक मरीज को 10 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया था. जानकारी के अनुसार मरीज बंगाल का रहने वाला था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मरीज डेंगू हेमरेजिक फीवर (डेंगू की गंभीर स्थिति) में अस्पताल लाया गया था. इसके बाद मरीज की परेशानी बढ़ती गई और वह मल्टीपल ऑर्गन डिफ्यूजन सिंड्रोम की स्थिति में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई. यह दोनों ही स्थितियां खतरनाक होती हैं. इन स्थितियों में मरीज के बचने की संभावना कम होती है. मरीज को अगर इस स्थिति पहुंचने से पहले अस्पताल लाया जाए तो बचने की संभावना अधिक रहती है.

डेंगू से अब तक दो मरीजों की मौत
पूनम ढांडा ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 13 संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं. मौजूदा समय में अस्पताल में डेंगू के कन्फर्म 15 मरीज भर्ती हैं, जिनमें अस्पताल में जांच के बाद डेंगू की पुष्टि हुई है. एक जुलाई से अब तक डेंगू के 74 मरीज अस्पताल में आए हैं और एक मरीज की मौत हुई है. अगर अस्पतालों से मिली जानकारी को माने तो डेंगू से दिल्ली में यह इस सीजन की दूसरी मौत है. इससे पहले सितंबर महीने में ही लोकनायक अस्पताल में भी डेंगू के एक मरीज की मौत हुई थी.

वहीं, दिल्ली नगर निगम की ओर से अभी आधिकारिक रूप से डेंगू के किसी मरीज की मौत की पुष्टि नहीं की गई है. दिल्ली में डेंगू के कुल मरीजों का कोई डाटा जारी किया गया है. दिल्ली में डेंगू से निपटने के लिए दिल्ली नगर निगम मुख्य एजेंसी है और डेंगू के मरीजों का आधिकारिक डेटा जारी करने का काम भी दिल्ली नगर निगम का ही है. लेकिन, पिछले काफी समय से दिल्ली नगर निगम ने नियमित रूप से साप्ताहिक तौर पर डेंगू के मरीजों का डेटा जारी करना बंद कर रखा है. इससे पहले लोकनायक अस्पताल में भी डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई थी.

Last Updated : Sep 16, 2024, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.