ETV Bharat / bharat

मंथन के बीच सौरभ भारद्वाज की प्रेस कांफ्रेंस, कहा- जैसे राम ने मर्यादा के लिए सत्ता त्यागी, वैसे केजरीवाल ने कुर्सी - Saurabh Bhardwaj Press Conference

Delhi Minister SAURABH BHARDWAJ: दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री को लेकर आम आदमी पार्टी के अंदर मंथन चल रहा है. इस बीच मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अगले मुख्यमंत्री नाम तय किए जाने को लेकर कई बातें कीं. पढ़ें पूरी खबर..

मंत्री सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मंत्री सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 16, 2024, 11:06 AM IST

Updated : Sep 16, 2024, 1:08 PM IST

नई दिल्ली: मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा देंगे और दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा. दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की रेस में मंत्री सौरभ भारद्वाज का नाम भी है. इसके अलावा गोपाल राय, आतिशी और सुनीता केजरीवाल भी सीएम पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं इसी बीच अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के साथ एक अहम बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में अगले सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है. इस वक्त दिल्ली की सियासत में हलचल तेज है और राजनीति गर्माई हुई है.

सोमवार को मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि-

  • मुख्यमंत्री अरविंद को बदनाम करने की कोई कसर बीजेपी ने नहीं छोड़ी
  • एक ईमानदार आदमी के पीछे बीजेपी पड़ी
  • भगवान राम ने परिस्थितियों वश सत्ता का त्याग कर 14 बरस का वनवास पर रहे
  • 'केजरीवाल जी भगवान राम नहीं है, तुलना भी नहीं की जा सकती'
  • 'भगवान राम ने जैसे मर्यादा के लिए सत्ता त्यागी, वैसे केजरीवाल जी ने कुर्सी त्यागी'
  • 'अरविंद केजरीवाल राम नहीं, वो तो हनुमान के भक्त हैं'
  • 'मर्यादा के नाम पर अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दिया है'
  • जनता वापस बैठाएगी तो कुर्सी पर बैठेंगे केजरीवाल
  • बीजेपी वाले सपने में भी नहीं सोच सकते, कोई व्यक्ति सत्ता त्याग सकता है
  • बीजेपी वाले कह रहे हैं ये ड्रामा है
  • 'जनता भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व से नाराज है'
  • है हिम्मत है आ जाओ मैदान में, हमने गेंद बीजेपी के पाले में डाल दी है

एक सप्ताह के भीतर पूरी होगी प्रक्रिया: सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की सोच जहां खत्म होती है, अरविंद केजरीवाल की सोच वहां से शुरू होती है. वहीं दिल्ली में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जितनी जानकारी आप लोगों को है उतनी जानकारी हमें भी है. आप लोगों का कयास लगाना ठीक है लेकिन मेरा प्रयास लगाना ठीक नहीं. मुख्यमंत्री के चेहरे के संबंध में अभी चर्चा नहीं हुई है. जैसे ही कोई नाम डिसाइड होता है आप लोगों को बताया जाएगा. उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे. इस्तीफा स्वीकार होने के बाद विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें दल अपना नेता चुनेगा. मुख्यमंत्री बनाए जाने की सारी प्रक्रिया एक हफ्ते के भीतर हो जाएगी. यदि हम विधानसभा भंग करेंगे, तो लोग कहेंगे कि हम भाग गए.

ये भी पढ़ेंः

  1. पहली बार इस्तीफे के बाद केजरीवाल को मिला था रिकॉर्ड तोड़ समर्थन, जानिए अन्ना आंदोलन से लेकर अब तक की कहानी - ARVIND KEJRIWAL Resignation PLAN
  2. केजरीवाल का बड़ा ऐलानः कहा- दो दिन में CM पद से इस्तीफा दूंगा, नए मुख्यमंत्री का फैसला तीन दिन में - Kejriwal Announced Resignation
  3. चुनावी दांव या सुप्रीम कोर्ट की बंदिशों ने बनाई केजरीवाल के इस्तीफे की राह?, राजनीतिक पंडितों से जानिए - Kejriwal Resignation Politics
  4. CM केजरीवाल के हर संकट के संकटमोचक रहे हैं बजरंगबली, जानें आस्था का राज - PRACHIN HANUMAN MANDIR DELHI
  5. Delhi CM के इस्तीफे के ऐलान से AAP के नेता सहमत, कहा- केजरीवाल ईमानदार, अग्नि परीक्षा से गुजरने को तैयार - Kejriwal Announce Resignation

नई दिल्ली: मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा देंगे और दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा. दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की रेस में मंत्री सौरभ भारद्वाज का नाम भी है. इसके अलावा गोपाल राय, आतिशी और सुनीता केजरीवाल भी सीएम पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. वहीं इसी बीच अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के साथ एक अहम बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में अगले सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है. इस वक्त दिल्ली की सियासत में हलचल तेज है और राजनीति गर्माई हुई है.

सोमवार को मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि-

  • मुख्यमंत्री अरविंद को बदनाम करने की कोई कसर बीजेपी ने नहीं छोड़ी
  • एक ईमानदार आदमी के पीछे बीजेपी पड़ी
  • भगवान राम ने परिस्थितियों वश सत्ता का त्याग कर 14 बरस का वनवास पर रहे
  • 'केजरीवाल जी भगवान राम नहीं है, तुलना भी नहीं की जा सकती'
  • 'भगवान राम ने जैसे मर्यादा के लिए सत्ता त्यागी, वैसे केजरीवाल जी ने कुर्सी त्यागी'
  • 'अरविंद केजरीवाल राम नहीं, वो तो हनुमान के भक्त हैं'
  • 'मर्यादा के नाम पर अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दिया है'
  • जनता वापस बैठाएगी तो कुर्सी पर बैठेंगे केजरीवाल
  • बीजेपी वाले सपने में भी नहीं सोच सकते, कोई व्यक्ति सत्ता त्याग सकता है
  • बीजेपी वाले कह रहे हैं ये ड्रामा है
  • 'जनता भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व से नाराज है'
  • है हिम्मत है आ जाओ मैदान में, हमने गेंद बीजेपी के पाले में डाल दी है

एक सप्ताह के भीतर पूरी होगी प्रक्रिया: सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की सोच जहां खत्म होती है, अरविंद केजरीवाल की सोच वहां से शुरू होती है. वहीं दिल्ली में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जितनी जानकारी आप लोगों को है उतनी जानकारी हमें भी है. आप लोगों का कयास लगाना ठीक है लेकिन मेरा प्रयास लगाना ठीक नहीं. मुख्यमंत्री के चेहरे के संबंध में अभी चर्चा नहीं हुई है. जैसे ही कोई नाम डिसाइड होता है आप लोगों को बताया जाएगा. उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे. इस्तीफा स्वीकार होने के बाद विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें दल अपना नेता चुनेगा. मुख्यमंत्री बनाए जाने की सारी प्रक्रिया एक हफ्ते के भीतर हो जाएगी. यदि हम विधानसभा भंग करेंगे, तो लोग कहेंगे कि हम भाग गए.

ये भी पढ़ेंः

  1. पहली बार इस्तीफे के बाद केजरीवाल को मिला था रिकॉर्ड तोड़ समर्थन, जानिए अन्ना आंदोलन से लेकर अब तक की कहानी - ARVIND KEJRIWAL Resignation PLAN
  2. केजरीवाल का बड़ा ऐलानः कहा- दो दिन में CM पद से इस्तीफा दूंगा, नए मुख्यमंत्री का फैसला तीन दिन में - Kejriwal Announced Resignation
  3. चुनावी दांव या सुप्रीम कोर्ट की बंदिशों ने बनाई केजरीवाल के इस्तीफे की राह?, राजनीतिक पंडितों से जानिए - Kejriwal Resignation Politics
  4. CM केजरीवाल के हर संकट के संकटमोचक रहे हैं बजरंगबली, जानें आस्था का राज - PRACHIN HANUMAN MANDIR DELHI
  5. Delhi CM के इस्तीफे के ऐलान से AAP के नेता सहमत, कहा- केजरीवाल ईमानदार, अग्नि परीक्षा से गुजरने को तैयार - Kejriwal Announce Resignation
Last Updated : Sep 16, 2024, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.