ETV Bharat / bharat

आज शाम CM पद से इस्तीफा देंगे केजरीवाल, AAP विधायक दल की बैठक सुबह 11 बजे - Discuss names of next Delhi CM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज मंगलवार शाम को एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे. इससे पहले सोमवार शाम आम आदमी पार्टी की सीएम आवास पर पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई. इसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हुई. आज सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक होगी.

delhi news
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को किया था इस्तीफे का ऐलान. (Source- IANS)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 16, 2024, 5:08 PM IST

Updated : Sep 17, 2024, 6:17 AM IST

मंत्री सौरभ भारद्वाज (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसको लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) में मंथन जारी है. सोमवार को AAP की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक CM हाउस में करीब एक घंटे तक हुई. इसमें सभी बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया. संजय सिंह जम्मू और संदीप पाठक हरियाणा में होने के कारण शामिल नहीं हुए. बैठक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद पहली बार हुई. इसमें दिल्ली के अगले सीएम और कैबिनेट से जुड़े मामलों पर चर्चा हुई.

बैठक के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएम ने सभी नेताओं और मंत्रियों से वन टू वन नए मुख्यमंत्री के विषय में चर्चा की. उनसे फीडबैक लिया. कल विधायक दल की बैठक होगी. मंगलवार को विधायकों के साथ चर्चा करेंगे. सुबह होने वाली बैठक के लिए विधायकों को नोटिस जारी कर दिया गया है. सभी विधायकों को मुख्यमंत्री आवास पर सुबह 11 बजे बुलाया गया है.

विधायक दल की बैठक सुबह 11 बजेः पार्टी ने कहा कि मंगलवार सुबह 11 बजे AAP विधायकों की बैठक होगी. इसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होगी. इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल कल शाम 4.30 बजे एलजी को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं और विधायक दल के नए नेता का नाम सीएम के तौर पर प्रस्तावित कर सकते हैं. दरअसल, रविवार को केजरीवाल ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री और मनीष सिसोदिया उपमुख्यमंत्री तभी बनेंगे, जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं.

CM की रेस में इनके नामः केजरीवाल के इस्तीफे के बाद दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. इसको लेकर कयासबाजी तेज है. इसमें मंत्री आतिशी, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला सहित आरक्षित वर्ग के कुछ विधायक और AAP सुप्रीमो की पत्नी सुनीता केजरीवाल के नाम इस पद के संभावित उम्मीदवारों के रूप में चर्चा में हैं.

कल इस्तीफे का किया था ऐलानः दिल्ली शराब घोटाले में जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा होने के दो दिन बाद रविवार को अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि वह दो दिन बाद इस्तीफा दे देंगे और दिल्ली में जल्द चुनाव कराने की मांग करेंगे. उन्होंने तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठने की कसम खाई, जब तक लोग उन्हें 'ईमानदारी का प्रमाणपत्र' नहीं दे देते. उन्होंने कहा था कि जल्द AAP विधायकों की बैठक करेंगे और पार्टी का कोई नेता मुख्यमंत्री का पद संभालेगा.

ये भी पढ़ें: कल शाम 4.30 बजे LG से मिलेंगे CM केजरीवाल, मुख्यमंत्री आवास पर आज शाम AAP की बड़ी बैठक

ये भी पढ़ें: क्या शीला दीक्षित के बाद दिल्ली को फिर मिल सकती है महिला CM, जानें कौन हैं मुख्यमंत्री के दावेदार?

मंत्री सौरभ भारद्वाज (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसको लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) में मंथन जारी है. सोमवार को AAP की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक CM हाउस में करीब एक घंटे तक हुई. इसमें सभी बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया. संजय सिंह जम्मू और संदीप पाठक हरियाणा में होने के कारण शामिल नहीं हुए. बैठक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद पहली बार हुई. इसमें दिल्ली के अगले सीएम और कैबिनेट से जुड़े मामलों पर चर्चा हुई.

बैठक के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएम ने सभी नेताओं और मंत्रियों से वन टू वन नए मुख्यमंत्री के विषय में चर्चा की. उनसे फीडबैक लिया. कल विधायक दल की बैठक होगी. मंगलवार को विधायकों के साथ चर्चा करेंगे. सुबह होने वाली बैठक के लिए विधायकों को नोटिस जारी कर दिया गया है. सभी विधायकों को मुख्यमंत्री आवास पर सुबह 11 बजे बुलाया गया है.

विधायक दल की बैठक सुबह 11 बजेः पार्टी ने कहा कि मंगलवार सुबह 11 बजे AAP विधायकों की बैठक होगी. इसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होगी. इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल कल शाम 4.30 बजे एलजी को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं और विधायक दल के नए नेता का नाम सीएम के तौर पर प्रस्तावित कर सकते हैं. दरअसल, रविवार को केजरीवाल ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री और मनीष सिसोदिया उपमुख्यमंत्री तभी बनेंगे, जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं.

CM की रेस में इनके नामः केजरीवाल के इस्तीफे के बाद दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. इसको लेकर कयासबाजी तेज है. इसमें मंत्री आतिशी, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला सहित आरक्षित वर्ग के कुछ विधायक और AAP सुप्रीमो की पत्नी सुनीता केजरीवाल के नाम इस पद के संभावित उम्मीदवारों के रूप में चर्चा में हैं.

कल इस्तीफे का किया था ऐलानः दिल्ली शराब घोटाले में जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा होने के दो दिन बाद रविवार को अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि वह दो दिन बाद इस्तीफा दे देंगे और दिल्ली में जल्द चुनाव कराने की मांग करेंगे. उन्होंने तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठने की कसम खाई, जब तक लोग उन्हें 'ईमानदारी का प्रमाणपत्र' नहीं दे देते. उन्होंने कहा था कि जल्द AAP विधायकों की बैठक करेंगे और पार्टी का कोई नेता मुख्यमंत्री का पद संभालेगा.

ये भी पढ़ें: कल शाम 4.30 बजे LG से मिलेंगे CM केजरीवाल, मुख्यमंत्री आवास पर आज शाम AAP की बड़ी बैठक

ये भी पढ़ें: क्या शीला दीक्षित के बाद दिल्ली को फिर मिल सकती है महिला CM, जानें कौन हैं मुख्यमंत्री के दावेदार?

Last Updated : Sep 17, 2024, 6:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.