बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने वाला दिल्ली से गिरफ्तार, UAE के नंबर से किया था कॉल

पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाला दिल्ली से गिरफ्तार हुआ है. जानें कौन है आरोपी..?

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 2, 2024, 7:41 PM IST

Updated : Nov 2, 2024, 8:29 PM IST

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लॉरेन्स बिश्नोई के नाम पर धमकाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को रिमांड पर लेकर दिल्ली पुलिस पूर्णिया आई है. बता दें कि पप्पू यादव के एक ट्वीट के बाद उनको UAE के नंबर से WhatsApp कॉल आई थी, जिसके बाद पप्पू यादव ने कॉल करने वाले की शिकायत डीजीपी से की थी.

कौन है धमकाने वाला आरोपी: इस मामले में कार्रवाई करते हुए बिहार पुलिस उस आरोपी तक पहुंची जिसने धमकाया था. आरोपी शख्स का नाम महेश पांडेय है जो कि दिल्ली का रहने वाला है. इसकी साली UAE में रहती है जहां यह गया था वहां से वह सिम कार्ड लेकर आया था. उसी सिम का इस्तेमाल महेश पांडेय ने पप्पू यादव को धमकाने के लिए किया था.

कार्तिकेय शर्मा, पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया (ETV Bharat)

उसने फोन कॉल करके पप्पू यादव को अनर्गल बयान बाजी रोक देने की बात कही थी. पप्पू यादव को धमकी देने वालों में तीन चार आरोपी हैं जिसमें से महेन्द्र पांडेय का भी नाम था. पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक ने अपना जुल्म कबूल कर लिया है.

''पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दिए जाने के बाद पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने के हाट थाने में सनहा दर्ज कर जांच शुरू की थी. दिल्ली से महेश पांडेय नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी ने अपना जुल्म काबूल कर लिया है. जिस मोबाइल और सिम का प्रयोग किया गया था उसे भी कब्जा में ले लिया गया है.''- कार्तिकेय शर्मा, पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 2, 2024, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details