छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

पटवारी को रिश्वत देने के लिए शख्स ने कलेक्टर से मांगा उधार, जानिए पूरी कहानी - YOUTH ASKED FOR LOAN FROM COLLECTOR

सरगुजा कलेक्ट्रेट में जनदर्शन के दौरान व्यक्ति ने पटवारी को उधार देने के लिए कलेक्टर से 8500 रूपए उधार मांग लिया. जानिए आगे क्या हुआ.

youth asked for loan from collector
रिश्वत देने कलेक्टर से मांगा उधार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 5, 2024, 9:39 PM IST

Updated : Nov 6, 2024, 6:51 AM IST

सरगुजा : आम आदमी की समस्या सुनने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिला कलेक्ट्रेट में हर सप्ताह कलेक्टर जनदर्शन रखते हैं. सरगुजा कलेक्ट्रेट में आयोजित जनदर्शन में आज एक अजीब मांग कलेक्टर से की गई है. एक व्यक्ति ने कलेक्टर से 8500 रूपए उधार मांग लिए. इस डिमांड को देख जनदर्शन में मौजूद सभी अधिकारी और आम जन भौंचक्के रह गए. लेकिन अभी रुकिए, आगे सुनिये, आगे और भी मजेदार वाकया है.

पटवारी को रिश्वत देने कलेक्टर से मांगी उधार : कलेक्टर से उधार की यह राशि पटवारी को रिश्वत देने के लिए मांगी गई है. उधार की मांग करने वाला व्यक्ति अंबिकापुर शहर के मोमिनपुरा का रहने वाला मुस्तकीम है. उसने अपनी जमीन का नक्शा कटवाने के लिए पटवारी से निवेदन किया था, लेकिन पटवारी साहब ने रिश्वत मांग लिया, जो वह नहीं दे सका. अब रिश्वत की रकम पटवारी को देने के लिए उसने सरगुजा कलेक्टर से ही उधार मांगी है.

पटवारी को रिश्वत देने के लिए कलेक्टर से मांगा उधार (ETV Bharat)

पिछले कई महीनों से अपने जमीन का नक्शा कटवाने के लिए पटवारी दफ्तर चक्कर लगा रहा हूं. लेकिन पटवारी बार बार टालमटोल कर रहा था. पटवारी ने 10 हजार की रिश्वत मांगी थी, लेकिन मेरे पास इतने रुपए नहीं थे कि उसे रिश्वत दे सकूं. किसी तरह पटवारी को 2500 रुपये रिश्वत की रकम दे दी. बावजूद इसके पटवारी बाकी की रकम मांग रहा था. इसलिए परेशान होकर पटवारी श्रवण पांडेय को रिश्वत देने के लिए सरगुजा कलेक्टर से 8500 रुपये उधार मांगा हूं. एक महीने में लौटा दूंगा. - मुस्तकीम, पीड़ित

जांच के बाद कार्रवाई का दिया भरोसा : पीड़ित की इस मांग के बाद अब इस मामले में अंबिकापुर एसडीएम फागेश सिन्हा ने कहा है कि पीड़ित ने जनदर्शन में पटवारी के द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत की है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

अंबिकापुर के मोमिनपुरा का है व्यक्ति : जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर शहर के मुस्तकीम ने जनदर्शन में पटवारी को रिश्वत देने के लिए कलेक्टर से ही राशि उधार मांगी है. अब कलेक्टर राशि उधार दें ना दें, लेकिन जनदर्शन में इस तरह की मांग से इस पीड़ित का काम जरूर बिना रिश्वत के हो जाएगा. साथ ही आरोपी पटवारी पर भी कार्रवाई का गाज भी गिरना तय माना जा रहा है.

रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जनता कैसा जनप्रतिनिधि चाहती है, जानिए वोटर्स का मूड
दुर्ग की बेटी को राज्य अलंकरण सम्मान, इस योगदान की वजह से किया चयन
छठ महापर्व पर दिखा भाईचारा, मुस्लिम पार्षद ने पेश की मिसाल
Last Updated : Nov 6, 2024, 6:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details