नई दिल्ली: दिल्ली में नई सरकार के गए गठन के बाद पहला विधानसभा सत्र कई मायनों में खास होने वाला है. दिल्ली की आठवीं विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत में नवनिर्वाचित सभी सदस्य पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे. इसके बाद विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव होगा. वहीं सत्र का दूसरा दिन पिछली सरकार यानी आम आदमी पार्टी के लिए भारी पड़ने वाला है.
विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी कार्यसूची के अनुसार 25 फरवरी को विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सबसे पहले उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का संबोधन होगा और उसके बाद सीएजी की पेंडिंग सभी 14 रिपोर्ट सदन के पटल पर पेश किया जाएगा. भाजपा ने चुनाव से पहले ही सीएजी को रिपोर्ट को पेश करने की मांग करती आ रही है. उपराज्यपाल ने भी कई बार मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को इन रिपोर्टों को सदन में पेश करने के लिए पत्र लिखा. लेकिन आखिर तक इसे पेश नहीं किया गया. बाद में नेता विपक्ष दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की, जिसके बाद सरकार ने रिपोर्ट उपराज्यपाल के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष को तो भिजवाई, लेकिन उसे पेश करने के लिए विधानसभा की बैठक नहीं बुलाई गई.
सीएजी रिपोर्ट को पेश करने का रास्ता हुआ साफ: अब 25 फरवरी का दिन निर्धारित किया गया है जब सीएजी की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएगी और 25 और 27 तारीख को उन पर चर्चा भी होगी. भाजपा का कहना है कि पिछली सरकार के कामकाज के आंकलन पर आधारित सीएजी की रिपोर्ट करीब दो ढाई साल से पेंडिंग है. जिसमें शराब की आपूर्ति, वाहनों के धुएं से होने वाले प्रदूषण, पब्लिक हेल्थ, इंफ्रास्ट्रक्चर, डीटीसी की कार्य प्रणाली और सरकार के वित्तीय प्रबंधन समेत कुछ अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित रिपोर्ट शामिल हैं.
आखिरकार विधानसभा में AAP की पेंडिंग CAG रिपोर्ट को पेश करने का रास्ता हुआ साफ (etv bharat) सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरू होगी:दिल्ली विधानसभा के सचिव रंजीत सिंह द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 24 फरवरी की सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी. सबसे पहले नव निर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे. 25 फरवरी की सुबह 11 बजे उपराज्यपाल का अभिभाषण होगा. उसके बाद सीएजी की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएगी. फिर उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 27 फरवरी को चर्चा होगी.
विधानसभा सचिव ने कहा कि जिन सदस्यों ने अभी तक निर्वाचन प्रमाण-पत्र जमा नहीं कराए हैं एवं यह सूचित नहीं किया है कि वे किस भाषा में शपथ लेंगे या प्रतिज्ञान करेंगे, उनसे अपील की है कि वे 24 फरवरी तक सुबह 10.30 बजे से पहले पूर्व सचिव, विधानसभा के कार्यालय में जमा करा दें, ताकि इस संबंध में आवश्यक प्रबंध किया जा सके. जो सदस्य 24 फरवरी को शपथ या प्रतिज्ञान लेने में असमर्थ हैं, वे बाद में विधानसभा की किसी भी बैठक में सचिव को 11 बजे तक सूचना देकर शपथ ले सकेंगे या प्रतिज्ञान कर सकेंगे.
आखिरकार विधानसभा में AAP की पेंडिंग CAG रिपोर्ट को पेश करने का रास्ता हुआ साफ (etv bharat) पहले सत्र के दिन सदन में बैठने की व्यवस्था:सदन के प्रत्येक सदस्य को दिल्ली विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमों के नियम-5 के अनुसार अस्थायी रूप से स्थान आबंटित किया गया है. सदस्यों को अस्थायी रूप से आबंटित स्थानों (सीटों) की संख्या के चार्ट के रूप में विवरण की एक प्रति संलग्न है. विधानसभा की सीट संख्या एक पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बैठेंगी. उसके बाद दो नंबर सीट पर मंत्री प्रवेश वर्मा बैठेंगे.
ये भी पढ़ें:
- अरविंदर सिंह लवली होंगे दिल्ली विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, 24 फरवरी से शुरू होगा सत्र
- 'AAP सरकार में हुए भ्रष्टाचार के काले चिट्ठे खुलेंगे', …सीएजी रिपोर्ट पर बोले विजेंद्र गुप्ता
- पहले विधानसभा सत्र में पेश होगी लंबित CAG की रिपोर्ट, AAP की बढ़ेगी मुश्किलें