श्रीनगर: पौड़ी जिले की भाजपा जिलाध्यक्ष सुषमा रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक भ्रामक वीडियो शेयर कर दिया. ये वीडियो कथित प्लास्टिक के चावलों से जुड़ा हुआ था. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने अपनी ही सरकार के खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़े कर डाले. जब सच्चाई का पता चला तो अब वो इन चावलों के गुणगान कर रही हैं.
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने शेयर कर दिया फेक वीडियो: दरअसल भाजपा जिलाध्यक्ष ने सरकारी राशन की दुकान में बिकने वाले चावल में मिलाए जा रहे फोर्टिफाइड राइस की कुछ मात्रा को प्लास्टिक चावल समझकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो ये लिखकर अपलोड कर डाला कि राशन लेने वाले सावधान हो जाओ. इसके बाद जिस तक भी ये वीडियो पहुंचा वो हैरान हो गया.
फोर्टिफाइड चावल को बताया प्लास्टिक के चावल: इस मामले पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जिस चावल को प्लास्टिक का समझा जा रहा है, वो फोर्टिफाइड राइस है. ये केंद्र और राज्य सरकार की योजना के मानक अनुरूप ही चावल में डाला जाता है. ये फोर्टिफाइड राइस एनीमिया की बीमारी समेत कुपोषण को दूर करता है. विटामिन बी 12 की कमी को भी दूर करता है. चावल में आयरन, विटामिन बी 12, फॉलिक एसिड, आयरन की मात्रा मिलाकर ही फोर्टिफाइड राइस तैयार किया जाता है, जो राशन उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद हैं. जानकारी के अभाव में लोग इसे प्लास्टिक का चावल समझ रहे हैं.