पटनाः पटना हाईकोर्ट ने मारुति डिजायर गाड़ी से महज 1 लीटर शराब मिलने पर पूरी गाड़ी को ही शराबबंदी कानून के तहत नीलाम किये जाने पर कड़ी आपत्ति जताई. जस्टिस पी बी बजनथ्री की खंडपीठ ने इसे कड़ा निर्णय बताते हुए जुर्माने की राशि घटा कर 10 हजार रुपए कर दिया. कोर्ट ने नीलामी में मिली राशि से 10 हजार रुपये काटकर शेष राशि गाड़ी मालिक को वापस करने का निर्देश गोपालगंज के अनुमंडल अधिकारी को दिया.
क्या कहा कोर्ट नेः कोर्ट ने अनिता देवी की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया. खंडपीठ ने कहा कि शराबबंदी कानून के तहत कार के अंदर से जब्त हुई महज एक लीटर देसी शराब के कारण पूरी गाड़ी की नीलामी करना कानूनन उचित नहीं है. साथ ही किए गए अपराध की तुलना में अत्यधिक कठोर और असामानुपाती है. हाई कोर्ट ने कहा कि चूंकि नीलाम हुई गाड़ी पर अब तीसरे पक्ष का अधिकार हो गया है, इसलिए गाड़ी वापस करने का आदेश देना संभव नहीं है. लेकिन, नीलाम की राशि याचिकाकर्ता को वापस करनी होगी.