बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

मौत के बाद मरीज की आंख निकाली, NMCH के डॉक्टर ने चूहे को ठहराया जिम्मेदार - PATIENT EYE MISSING IN NMCH

बिहार के एक अस्पताल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां मरीज की मौत के बाद उसकी एक आंख निकाल ली गई है.

PATIENT EYE MISSING IN NMCH
मौत के बाद मरीज की आंख निकाली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 17, 2024, 10:29 AM IST

Updated : Nov 17, 2024, 2:27 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना स्थित नांलदा मेडिकल कॉलेज अस्पतालमें मरीज की मौत के बाद उसकी आंख निकालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवक की मौत के बाद उसकी एक आंख गायब है. प्रशासन ने भी पुष्टि की है कि शव की एक आंख नहीं है. इसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. इस घटना को लेकर छानबीन की जा रही है.

बेड पर धारदार ब्लेड बरामदः मृतक की पहचान नालंदा के चिकसौरा थाना स्तिथ हुरारी गांव निबासी फंटूस(25) के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. इलाज के लिये नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद जब परिजन उसे देखने गए तो उसकी एक आंख गायब थी. बेड पर एक धारदार ब्लेड भी रखा हुआ था.

एनएमसीएच में मृतक की आंख निकाली (ETV Bharat)

"समय पर सारी दवा, ब्लड या जरूरत की चीज अस्पताल में मुहैया किया. उसके बावजूद मौत हो गयी. चाचा की एक आंख गायब हो गयी. किसी ने निकाल ली है. बेड पर ब्लेड भी मिला है. इस मामले में जांच की मांग करते हैं."-अंकित कुमार, मृतक का भतीजा

मेडिकल टीम करेगी जांचः घटनास्थल पर पुलिस के बड़े पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक समेत कई जांच अधिकारी पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं. अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक मरीज की आंख कैसे गायब हुई इसकी जांच चार सदस्य टीम कर रही है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा कि मृतक की आंखें निकाली गयी है कि क्या हुआ है? हालांकि डॉक्टर कह रहे हैं कि चूहा ने आंख आया इसपर अधीक्षक ने कहा कि ऐसा भी संभव है.

"इलाज के क्रम में 36 घंटे बाद उसकी मौत हो गयी थी. उसकी बायीं आंख मिसिंग है. ऐसा क्यों हो हुआ है इसकी जांच की जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि क्या मामला है. पुलिस और कॉलेज प्रशासन भी इसपर जांच कर रही है. जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी."-डॉ विनोद कुमार सिंह, अधीक्षक

नालंदा मेडिकल कॉलेज में परिजन (ETV Bharat)

छानबीन में जुटी पुलिसः इधर, सूचना पर पहुंचे एएसपी ने घटना की छानबीन की बात कही है. इस घटना से एएसपी भी आश्चर्यचकित हैं. उन्होंने कहा कि किस तरह से उसकी आंख गायब हुई इसकी ही जांच चल रही है. पुलिस ने कहा कि युवक को नालंदा से यहां रेफर किया गया था. अस्पताल में इलाज चल रहा था, इसी दौरान उसकी मौत हो गयी.

"घटना की जानकारी मिली है. मृतक की एक आंख गायब है. अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है. छानबीन के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."- अतुलेश कुमार झा, एएसपी

यह भी पढ़ेंःतो क्या हुआ बिहार में शराबबंदी है, यहां तो घूंट लेकर लोग जमकर झूमते हैं, देखें VIDEO

Last Updated : Nov 17, 2024, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details