गया:बिहार के गया में एक बड़ा मामला सामने आया है. गंभीर मरीज को ले जाने के लिए एंबुलेंस के चालक ने पैसे मांगे. पैसे नहीं देने पर बता दिया, कि एंबुलेंस खराब है. इस बीच मरीजतड़पता रहा, लेकिन एंबुलेंस की उपलब्धता नहीं हो सकी. नतीजतन गंभीर रहे मरीज की मौत हो गई. सिर्फ 400 रूपए के चलते एक शख्स की जान चली गई.
गया के शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल का मामला:यह मामला गया जिले के शेरघाटी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल का है. बताया जा रहा है, कि यहां इलाजरत एक मरीज को अनुमंडलीय अस्पताल से मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन उसे एंबुलेंस की सुविधा नहीं दी गई. एंबुलेंस चालक ने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने के एवज में 400 रूपए मांगे. परिजन 400 रूपए की ड्राइवर की डिमांड को पूरा करने में सक्षम नहीं थे. इस बीच मरीज की हालत लगातार खराब होती जा रही थी. अस्पताल में ही तड़पता रहा और फिर उसकी मौत हो गई.
मौत के बाद हंगामा:वहीं, मरीज की मौत की खबर फैलते ही परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया. परिजनों के द्वारा अस्पताल में ही हंगामा शुरू कर दिया गया. इनका आरोप था, कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण मरीज की जान गई है. वही, शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में मरीज की मौत होने और हंगामा की खबर मिलने के बाद शेरघाटी थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत किया और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
"रात को 11 बजे मरीज को लेकर आए थे. यहां से रेफर कर दिया. एंबुलेंस मांगे तो ड्राइवर ने पैसों की मांग की. मैंने कहा पैसा नहीं है. पैसे होते तो सरकारी की बजाय प्राइवेट हॉस्पिटल जाते. ड्राइवर बोला कि एंबुलेंस खराब है."-सुखेंद्र मांझी, मृतक मरीज के परिजन
शेरघाटी के कामावत गांव का रहने वाला था मरीज:जानकारी के अनुसार शेरघाटी थाना क्षेत्र के कामत गांव का 35 वर्षीय रामबली मंडल बीती रात को बीमार पड़ गया था. परिजन उसे इलाज के लिए शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आए थे और भर्ती कराया था. मरीज का पेट फूला हुआ था. डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर बताई और इलाज के बाद मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों द्वारा एंबुलेंस की खोज की गई, तो चालक के द्वारा पैसे की डिमांड की जाने लगी. पैसे की डिमांड पूरी नहीं करने पर एंबुलेंस चालक ने वाहन को खराब बता दिया. वही, काफी देर तक एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिलने के कारण रामबली मंडल की तरह-तड़प कर अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में ही मौत हो गई.