दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में बस की सीट पर खाना गिरने से ड्राइवर और कंडक्टर हुए आग बबूला, व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या की - PASSENGER BEATEN TO DEATH IN DELHI

दिल्ली में बस की सीट पर खाना गिरने के विवाद में यात्री की हत्या करने का मामला सामने आया है. फिलहाल दो आरोपी फरार हैं.

दिल्ली में यात्री की पीट-पीटकर हत्या
दिल्ली में यात्री की पीट-पीटकर हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 11, 2025, 10:32 AM IST

Updated : Feb 11, 2025, 11:03 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के बवाना इलाके से छोटी सी बात पर व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है. यहां बस में यात्री से कुछ खाना सीट पर गिरने से ड्राइवर और कंडक्टर नाराज हो गए. इस विवाद में यात्री की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद आरोपी मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. घटना की शिकायत मृतक के भाई ने पुलिस को दी थी.

घटना के सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और चार फरवरी को मामला दर्ज कार्रवाई करते हुए एक आरोपी यात्री को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी बस ड्राइवर और कंडक्टर अब भी पुलिस की गिरफ्तर से बाहर हैं. उधर पुलिस मामले में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है. व्यक्ति के परिवार में जहां एक तरफ शोक की लहर है, वहीं दूसरी तरफ वे सभी आरोपियों के अब तक गिरफ्तार न किए जाने से नाखुश भी हैं. बताया जा रहा है कि घटना दो फरवरी की है और मामले की शिकायत तीन फरवरी को दी गई थी.

पुलिस के हाथ खाली: मृतक के भाई जितेंद्र ने बताया, परिवार पुलिस की अब तक की कार्रवाई से खुश नहीं है. फरार आरोपियों की पहचान भी की जा चुकी है, लेकिन अब तक पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है. दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि हाल ही में दयालपुर इलाके में ई-रिक्शा चालक की चाकू गोदकर हत्या करने का मामला भी सामने आया था.

Last Updated : Feb 11, 2025, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details