दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

18वीं लोकसभा का संसद सत्र: पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना, बोले - 25 जून न भूलने वाला दिन - PM Modi targets opposition

Parliament Session PM Modi targets opposition: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया. सत्र के शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा.

PM Modi targets opposition
पीएम मोदी (ANI VIDEO)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 24, 2024, 12:17 PM IST

नई दिल्ली:18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत से पहलेप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने विपक्ष से इस सत्र में लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की अपेक्षा जताई. उन्होंने कहा किलोग नारे नहीं, बल्कि सार्थकता चाहते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश की जनता ने हमें तीसरी बार मौका दिया है. ये बहुत बड़ी जीत है, भव्य जीत है. हमारी जिम्मेदारी तीन गुना बढ़ गई है. इसलिए मैं देशवासियों को भरोसा देता हूं कि अपने तीसरे कार्यकाल में हम तीन गुना मेहनत करेंगे और तीन गुना परिणाम पाएंगे.'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, 'देश की जनता विपक्ष से अच्छे कदमों की अपेक्षा रखती है. मुझे उम्मीद है कि विपक्ष लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखने के लिए देश के आम नागरिकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा. लोगों को यह अपेक्षा नहीं है कि नखरे होता रहे, ड्रामा होता रहे. लोग नारे नहीं, बल्कि सार्थकता चाहते हैं. देश को एक अच्छा विपक्ष चाहिए, एक जिम्मेदार विपक्ष चाहिए और मुझे पूरा विश्वास है कि इस 18वीं लोकसभा में जीतकर आए सांसद आम आदमी की इन अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे.'

पीएम मोदी ने कहा, 'देश को एक अच्छे विपक्ष की आवश्यकता है. जिम्मेदार विपक्ष की आवश्कता है. मुझे विश्वास है कि इस 18वीं लोकसभा में हमारे जो सांसद जीतकर आए हैं, सामान्य लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करेंगे. विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना हम सबका दायित्व है. हम मिलकर दायित्व को निभाएंगे. जनता का विश्वास हम और मजबूत करेंगे.

25 करोड़ नागरिकों का गरीबी से बाहर निकालना एक नया विश्वास पैदा करता है कि हम भारत को गरीबी से मुक्त करने में बहुत जल्द सफलता प्राप्त कर सकते हैं. यह मानव जाति की बहुत बड़ी सेवा होगी. हमारे देश के 140 करोड़ नागरिक परिश्रम करने में कोई कमी नहीं रखते हैं. हम उनको ज्यादा से ज्यादा अवसर जुटाएं यही हमारी कल्पना है.

ये भी पढ़ें-18वीं लोकसभा का पहला सत्र नए संसद भवन में शुरू, प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली - First session of 18th Lok Sabha

ABOUT THE AUTHOR

...view details