दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खड़गे का वित्त मंत्री पर कटाक्ष, कहा- माताजी बोलने में माहिर हैं, उपराष्ट्रपति बोले-आपकी बेटी के समान... - PARLIAMENT BUDGET SESSION - PARLIAMENT BUDGET SESSION

KHARGES DIG AT SITHARAMAN: कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से केंद्रीय बजट को लेकर सवाल किया और दावा किया कि बजट आवंटन में बिहार और आंध्र प्रदेश को छोड़कर सभी राज्यों की थाली खाली है. राज्यसभा में बोलते हुए खड़गे ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के लिए कहा कि माताजी बोलने में माहिर हैं.

KHARGES DIG AT SITHARAMAN
राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे. (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 24, 2024, 3:32 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 11:04 PM IST

नई दिल्ली: राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को केंद्रीय बजट 2024-25 की निंदा करते हुए कहा कि यह राज्यों के प्रति भेदभावपूर्ण है. खड़गे ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट में दो राज्यों - बिहार और आंध्र प्रदेश - को छोड़कर सभी की 'प्लेटें' खाली रह गईं.

खड़गे ने तमिलनाडु, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और अपने गृह राज्य कर्नाटक जैसे राज्यों का नाम लेते हुए कहा कि किसी भी राज्य को कुछ नहीं मिला. खड़गे ने आरोप लगाया कि बजट केवल 'कुछ लोगों को खुश करने' और कुर्सी बचाने के लिए है. उच्च सदन में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करने वाली सीतारमण पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि मुझे सबसे ज्यादा मिलेगा. लेकिन हमें कुछ नहीं मिला.

जब राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के नेता से सीतारमण को जवाब देने के लिए कहा, तो खड़गे ने चुटकी लेते हुए कहा कि मुझे बोलने दीजिए. माताजी बोलने में माहिर हैं, मुझे पता है. धनखड़ ने बीच में टोकते हुए कहा कि ये माताजी नहीं ये तो आपकी बेटी के बराबर है. खड़गे ने आगे कहा कि मैं इन सबकी निंदा करता हूं. जिन राज्यों में विपक्षी दल चुने गए हैं और आपको नजरअंदाज किया गया है. आपने बजट में उनके लिए कुछ भी नहीं दिया है. अगर संतुलन नहीं होगा तो विकास कैसे होगा? मैं इसकी निंदा करता हूं और सभी दल इस तरह के रवैये की निंदा करते हैं.

कांग्रेस के दिग्गज नेता ने राज्यसभा से बाहर निकलने से पहले कहा कि ये कुर्सी बचाने के लिए ये सब हुआ है...हम इसकी निंदा करेंगे और इसका विरोध करेंगे. सभी भारतीय गठबंधन दल विरोध करेंगे... भेदभाव के आरोपों से इनकार करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि बजट भाषण में हर राज्य का नाम लेना संभव नहीं है. पालघर जिले में प्रस्तावित गहरे समुद्र के बंदरगाह का जिक्र करते हुए सीतारमण ने कहा कि मैं महाराष्ट्र का उदाहरण लेती हूं, लेखानुदान और कल के बजट के बीच, कैबिनेट ने वधावन में एक बहुत बड़ा बंदरगाह स्थापित करने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय पारित किया है.

सीतारमण ने विपक्ष के आरोपों को 'अपमानजनक' बताते हुए कांग्रेस पार्टी पर जानबूझकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. सीतारमण ने कहा कि मैं जिम्मेदारी के साथ कह रही हूं कि यह कांग्रेस के नेतृत्व वाली विपक्षी पार्टियों का 'जानबूझकर किया गया प्रयास' है, ताकि लोगों को गलत धारणा दी जा सके कि उनके राज्यों को धन या योजनाएं आवंटित नहीं की गईं.

पढ़ें:बजट में भेदभाव पर विपक्षी दल हमलावर, संसद के बाहर विरोध-प्रदर्शन, लोकसभा में बजट पर चर्चा जारी - PARLIAMENT BUDGET SESSION LIVE
Last Updated : Jul 24, 2024, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details