नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को संसद में अपना सातवां बजट पेश करेंगी. इसके साथ ही वह सबसे ज़्यादा केंद्रीय बजट पेश करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगी. वह पूर्व वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के छह बजट पेश करने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगी. देसाई प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के कार्यकाल में वित्त मंत्री रहे और फिर 1977 में भारत के प्रधानमंत्री भी बने.
स्वतंत्र भारत का पहला बजट तत्कालीन वित्त मंत्री आरके षणमुगम चेट्टी ने 26 नवंबर 1947 को 197.1 करोड़ रुपये का पहला बजट पेश किया था, जो पिछले वित्त वर्ष में बढ़कर 47.65 लाख करोड़ रुपये हो गया. इससे पहले बजट पेश करने का समय शाम 5 बजे था, लेकिन, 1999 में तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने बजट पेश करने के लिए सुबह 11 बजे का समय चुना, जो अब तक जारी है.
प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं बजट पेश
गौरतलब है कि कई बार ऐसा भी देखने को मिला जब वित्त मंत्री की जगह प्रधानमंत्री ने देश का बजट पेश किया. लोकसभा सचिवालय के पास उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि ऐसे कई उदाहरण हैं. लोकसभा के एक दस्तावेज में कहा गया है, "भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने प्रधानमंत्री के तौर पर काम करते हुए और अस्थायी तौर पर वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालते हुए वित्त वर्ष 1958-59 का बजट पेश किया था."