हैदराबाद: तेलंगाना के मलकाजगिरी जिले के अलवाल इलाके से एक बेहद चौंकाने वाली घटना निकल कर सामने आ रही है. खबर के मुताबिक, एक शख्स ने मंगलवार की रात को एक दंपती पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. मामला कथित तौर पर उत्पीड़न से जुड़ा बताया जा रहा है. पीड़ित दंपती का नाम प्रकाश और हेमलता है. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रकाश और हेमलता का बेटा प्रदीप पर आरोपी की भतीजी को परेशान करने का आरोप था. घटना संक्रांति उत्सव के दौरान हुई. इस घटना में प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया और एक चार साल का बच्चा बुरी तरह से झुलस गया.
पुलिस ने बताया कि, माचबोलाराम का रहने वाला 40 साल साल का आरोपी शख्स के भाई की बेटी का अभिभावक है. लड़की प्रथम वर्ष की डिग्री की छात्रा है. वहीं, मामले में शामिल युवक प्रदीप एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. वह उसी इलाके के निवासी प्रकाश और हेमलता के बेटा है.
कथित तौर पर प्रदीप युवती के अभिभावक की बार-बार चेतावनी के बावजूद कुछ समय से उसका पीछा कर रहा था. स्थानीय बुजुर्गों ने भी मामले को सुलझाने में मदद की, लेकिन कथित तौर पर उत्पीड़न जारी रहा. जिसके बाद दोनों परिवार के बीच तनाव काफी बढ़ गया. उसके बाद मंगलवार की रात को आरोपी पेट्रोल की बोतल लेकर प्रदीप के घर गया. घर पर केवल प्रकाश और हेमलता को पाकर उसने उन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.
इस घटना में प्रकाश का शरीर 50 प्रतिशत जल गया. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, हेमलता को मामूली चोटें आईं. खबर के मुताबिक, अब महिला ठीक है. दूसरी तरफ पेट्रोल के गिरने से घर में खेल रही चांदनी नाम की एक चार साल की पड़ोस की बच्ची के दोनों पैर जल गए. बच्ची का इलाज कोमपल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है.
अलवाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. घटनाओं के क्रम और कथित उत्पीड़न की सीमा का पता लगाने के लिए जांच जारी है.
ये भी पढ़ें:लड़की से दोस्ती की इतनी बड़ी सजा, रॉड और पत्थर मारकर नाबालिग की हत्या, तीन गिरफ्तार