दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात के साबरमती में पार्सल खोलते ही हुआ ब्लास्ट, मच गया हड़कंप, जानें फिर क्या हुआ - PARCEL BLAST IN GUJRAT

गुजरात में घर में भेजे गए इलेक्ट्रॉनिक सर्किट और बैटरी से भरे पार्सल में विस्फोट होने से दो लोग घायल हो गए.

AHMEDABAD CRIME NEWS
गुजरात में पार्सल में ब्लास्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2024, 7:19 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद शहर में शनिवार सुबह एक घर में भेजे गए इलेक्ट्रॉनिक सर्किट और बैटरी से भरे पार्सल में विस्फोट हो गया. पुलिस के मुताबिक, इस घटना में दो लोग घायल हो गए. इस धमाके के बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि, विस्फोट साबरमती क्षेत्र में एक घर में सुबह करीब 10:45 बजे हुआ.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (सेक्टर-1) नीरज बडगुजर ने बताया कि, घर पर पार्सल पहुंचाने वाला व्यक्ति भी घायल हो गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि किसी विवाद का बदला लेने के लिए यह पार्सल बलदेव सुखाड़िया के घर पहुंचाया गया था.

बडगुजर ने कहा, "आरोपी गौरव गढ़वी ने जब पार्सल सौंपा तो उसे प्राप्त करने वाले ने उसमें से धुआं उठते देखा. जिसके बाद पार्सल में विस्फोट हो गया. घटना में बलदेवभाई सुखाड़िया के भाई किरीट को चोटें आईं. उन्होंने बताया कि, गौरव गढ़वी भी घायल हो गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस की टीम घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि, प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि सुखाड़िया परिवार के साथ विवाद के चलते पार्सल इस पते पर पहुंचाया गया था. उन्हें पहले भी धमकियां मिली थी.

अधिकारी ने बताया कि, ऐसा प्रतीत होता है कि बम को रिमोट से संचालित किया गया था तथा घटनास्थल से इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, बैटरी और ब्लेड बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जांच दल उपकरण की वास्तविक प्रकृति की जांच कर रहा है. उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) और फॉरेंसिक टीम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें:हैदराबाद के एक फार्मा कंपनी में केमिकल ब्लास्ट, मजदूर की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details