पलामूः जिले के पांडू में एक पारा शिक्षक ने पुलिस थाना के बाहर खुद को आग लगा ली. थाना में मौजूद पुलिसकर्मी दौड़कर पहुंचे और आग को बुझाया. आग बुझाने के बाद पुलिस कर्मियों ने पारा शिक्षक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया. वहां से पारा शिक्षक को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती किया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिय गया . पारा शिक्षक की हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में परिजन भी अस्पताल पहुंच गए . दरअसल पारा शिक्षक का विवाद अपने चचेरे भाई के साथ हुआ था. दोनों चचेरे भाइयों में एक निर्माण कार्य को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद पारा शिक्षक हाथ में पेट्रोल लेकर थाना के गेट पर पहुंचा था. इस दौरान वो नशे की हालत में थे और थाना गेट के बाहर पहुंचे थे. थाना के गेट के बाहर पारा शिक्षक अपने चचेरे भाई के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
पुलिस जब तक पुलिस पूरी बात की जानकारी ले पाती और समझ पाती पारा शिक्षक ने खुद को आग लगा ली. पांडु के थाना प्रभारी सौरव कुमार ने बताया कि संबंधित व्यक्ति हाथ में पेट्रोल लेकर थाना की तरफ बढ़ रहा था और छिड़क रहा था. पुलिस को रोकने से पहले उन्होंने आग लगा ली. वे लगातार कार्रवाई करने की बात बोल चिल्ला रहे थे. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने आग को बुझाया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया.