बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'जिसे मारना है मारो, मेरा कोई लेना-देना नहीं', लॉरेंस की धमकी पर बदले पप्पू के सुर!

पप्पू यादव को धमकी मिलने के बाद सुर बदल गए हैं. पप्पू यादव बोले लॉरेंस सलमान को मारे या किसी और को, मेरा लेना-देना नहीं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 1, 2024, 9:34 PM IST

पटना:लॉरेंस बिश्नोई को लेकर अचानक पूर्णिया के सांसद और बाहुबली नेतापप्पू यादवके सुर बदल गए हैं. कल तक लॉरेंस का नेटवर्क खत्म करने की बात करने वाले पप्पू यादव आज कह रहे हैं लॉरेंस सलमान खान को मारे या जिसे मारना है मारे, मेरा कोई लेना-देना नहीं. पप्पू यादव ने यहां तक कह दिया कि जो लोग मेरी आलोचना करते हैं कि मैं डर गया हूं तो भैया मुझे मरवा दीजिए.

'मेरी किसी से निजी दुश्मनी नहीं':वहीं लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने शुक्रवार को फेसबुक लाइव कर अपनी व्यथा व्यक्त की है. पप्पू यादव ने कहा कि मैं कई बार कह चुका हूं लॉरेंस हो या कोई भी हो, इसमें हिन्दू मुस्लिम का कुछ लेने देना नहीं है. आप मारना चाहते हैं या नहीं मारना चाहते, या आप जिसको-जिसको मारें, मारिए, उससे मुझे कोई मतलब नहीं है. मेरा किसी से कोई लेना-देना नहीं है.

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव (ETV Bharat)

"सलमान को बचाना है या नहीं ये सरकार की जिम्मेदारी है. हमारी जान की चिंता किसी को नहीं करनी चाहिए. हम हर तरह की स्थिति से लड़कर यहां आए हैं. अब 58 साल का होने वाला हूं. धमकी मिलने के बाद भी वह मुंबई गया था. 3 नवंबर के बाद से 20 दिन तक झारखंड में रहेंगे. आइए और मार कर चले जाइए."- पप्पू यादव, पूर्णिया सांसद

मैं लोगों के बीच रहता हूं मार के चले जाइए:पप्पू यादव ने कहा कि सच के लिए ही कई महान पुरुषों को जाना पड़ा. मरना या मारना ना मेरे हाथ में है ना आपके हाथ में है, लेकिन काम करना और कर्तव्य के रास्ते पर चलना मेरे हाथ में है. जब कुछ लोग सोशल मीडिया पर लिखते हैं कि पप्पू यादव डर गए और सुरक्षा माग रहे हैं. हमने आप लोगों से कब सुरक्षा मांगी. हम हर दिन लोगों के बीच होते हैं, साथ में चलते हैं. रात को 3 बजे तक जगा रहता हूं, आपको जब आना है आइये और मार के चले जाइए.

सांसद पप्पू यादव (ETV Bharat)

मुंबई गए थे पप्पू यादव: दरअसल, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में लॉरेंस गिरोह का नाम सामने आया था. लॉरेंस गिरोह की ओर से फिल्म अभिनेता सलमान खान को लगातार धमकी मिलती रही है. पप्पू यादव ने सलमान खान के पक्ष में भी आवाज बुलंद की थी. मुंबई जाकर उनसे मुलाकात करने की कोशिश की थी. पप्पू यादव ने सलमान को आश्वस्त देते हुए कहा था कि मैं हूं ना, लेकिन लगता है वे अब अपने बयान से पीछे हट गए हैं.

पूर्णिया के सांसद और बाहुबली नेता पप्पू यादव (ETV Bharat)

बाबा सिद्दकी की हत्या के बाद बवाल:मुंबई में बिहार के रहने वाले बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी. हत्या की घटना के बाद पूर्णिया के बाहुबली नेता और सांसद पप्पू यादव ने हत्या में शामिल अपराधियों को सीधे-सीधे चुनौती दी थी. पप्पू यादव मुंबई भी गए थे और बाबा सिद्दीकी के पुत्र जीशान सिद्दकी से उनकी मुलाकात की हुई थी.

जीशान सिद्दीकी से पप्पू यादव की मुलाकात (ETV Bharat)

लॉरेंस पर पत्नी का चौंकाने वाला बयान: पप्पू यादव के लॉरेंस पर दिए बयान के बाद उनकी पत्नी का भी स्टेटमेंट आया. इसमें रंजीत रंजन ने कहा कि मैं और पप्पू जी अब साथ नहीं रहते हैं. उनके बयान से हमारा कोई लेना-देना नहीं. पप्पू यादव की पत्नी ने यह भी कहा कि हमारे बीच में मतभेद हैं. मेरा और मेरे परिवार का उनसे कोई लेना-देना नहीं है.

ये भी पढ़ें : 'ज्यादा तेज मत बनिए..' गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुनते ही भड़के पप्पू यादव

ये भी पढ़ें : सलमान खान से पप्पू यादव ने फोन पर की बात, बोले- 'मैं आपके साथ हूं..'

ये भी पढ़ें : 'रेस्ट इन पीस कर देंगे..' Pappu Yadav को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकाया

ये भी पढ़ें : 'लगता है मेरी हत्या के बाद..' अमित शाह को पप्पू यादव ने लिखी चिट्ठी, कहा- लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी धमकी

ये भी पढ़ें : 'पप्पू यादव की सिक्योरिटी बढ़ानी जरूरी' पूर्णिया सांसद के 9 ठिकानों की रेकी, पटना स्थित आवास पर सन्नाटा

ये भी पढ़ें : 'ज्यादा तेज मत बन‍िए' जब लॉरेंस बिश्नोई को लेकर भड़के थे पप्पू यादव, अब मिली धमकी

ये भी पढ़ें : '24 घंटे में खत्म कर दूंगा..' 'रेकी कर रहा हूं.. मार डालूंगा..' क्यों लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर आए पप्पू यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details