बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

पूर्णिया में पप्पू यादव ने निर्दलीय नामांकन किया, बोले- 'टिकट में छल-कपट करने वालों को दिखेगा असली चेहरा' - lok sabha election 2024

Pappu Yadav: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका और भागलपुर नामांकन का आज आखिरी दिन है. लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में पूर्णिया हॉट सीट को लेकर तानातनी के बीच आज गुरुवार को पप्पू यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया. पढ़ें पूरी खबर

पप्पू यादव
पप्पू यादव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 4, 2024, 3:45 PM IST

पप्पू यादव ने किया निर्दलीय नामांकन

पूर्णिया:आखिरकर पप्पू यादव ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कर दिया है. कई दिनों से इंतजार में थे कि बात बन जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो अंत में आज गुरुवार को उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल कर दिया. पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व का मुझे आशीर्वाद प्राप्त है जिसने भी टिकट बंटवारे में मेरे साथ छल किया है. उन्हें पप्पू यादव की ताकत लोकसभा चुनाव जीत के बाद दिख जाएगा.

'सिमांचल का विकास ही मेरा लक्ष्य':नामांकन भरने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है. निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा. मेरा एक ही लक्ष्य है कि पूर्णिया में जीत हासिल कर पूरे देश में एक अलग पहचान बनाएंगे. वहीं युवाओं के विकास एवं बेरोजगारी को दूर करने का काम करेंगे. सीमांचल की समस्या का समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्णिया की युवा के साथ-साथ जन-जन के लोग हमेशा उनके साथ रहे हैं और इस चुनाव में भी रहेंगे.

नामांकन में उमड़ी भीड़: पूर्णिया सीट से नामांकन के लिए भारी संख्या में समर्थकों के साथ पप्पू यादव समाहरणालय पहुंचे. नामांकन कराने के बाद बाहर निकले और फिर हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का अभिवादन किया. पप्पू यादव के नामांकन में भारी भीड़ दिख रही थी.

जाप को कांग्रेस में विलय कर पप्पू ने थामा था हाथ: बता दें कि पप्पू यादव अपनी पार्टी को कांग्रेस में विलय किया और हाथ का साथ पाकर पूर्णिया वापस लौटे थे. पप्पू यादव को यह उम्मीद थी कि कांग्रेस अपने बैनर तले पप्पू यादव को इंडिया गठबंधन का लोकसभा उम्मीदवार बनाएगी. मगर राजद ने उनके मनसा पर पानी फेर दिया और राजद प्रत्याशी बीमा भारती को मैदान में उतार दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details